ADVERTISEMENT

78th Independence Day: 140 करोड़ देशवासी संकल्प लें तो 2047 तक विकसित भारत बना सकते हैं: PM मोदी

PM मोदी ने कहा कि आज हम तो 140 करोड़ हैं. अगर 40 करोड़ लोग गुलामी की बेड़ियों को तोड़ सकते हैं, आजादी के सपने को पूर्ण कर सकते हैं तो 140 करोड़ मेरे परिवारजन अगर संकल्प लेकर चल पड़ते हैं, एक दिशा निर्धारित कर चल सकते हैं.
NDTV Profit हिंदीमोहम्मद हामिद
NDTV Profit हिंदी08:32 AM IST, 15 Aug 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

देश आज अपना 78वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. इस मौके पर PM नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं. PM मोदी ने लाल किले की प्राचीर से देशवासियों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने देश को 2047 तक विकसित भारत बनाने के संकल्प का जिक्र किया. उन्होंने देशवासियों को याद दिलाया कि आज जिस आजादी का जश्न हम मना रहे हैं, देश को ये आजादी कितने संघर्षों और बलिदानों के बाद मिली है.

भारत का सैकड़ों साल की गुलामी का कालखंड संघर्ष का रहा: PM मोदी़

PM नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से भारत के अतीत में झांकने के लिए कहा. उन्होंने कहा कि हम जरा आजादी से पहले के वे दिन याद करें. सैकड़ों साल की गुलामी और कालखंड संघर्ष का रहा. युवा हो, बुजुर्ग हो, किसान हो, महिला हो, आदिवासी हो. वे गुलामी के खिलाफ जंग लड़ते रहे। 1857 से पहले भी कई आदिवासी क्षेत्रों में आजादी के लिए जंग लड़ी जा रही थी.

उन्होंने कहा कि उस समय की आबादी के हिसाब से 40 करोड़ देशवासियों ने वो जज्बा दिखाया, सामर्थ्य दिखाया, एक सपना लेकर चले, एक संकल्प लेकर चलते रहे. हमें गर्व है वे हमारे पूर्वज थे. 40 करोड़ लोगों ने दुनिया की महासत्ता को उखाड़कर फेंक दिया था, गुलामी की जंजीरों को तोड़ दिया था.

2047 तक विकसित भारत का लक्ष्य हासिल कर सकते हैं: PM मोदी़

PM मोदी ने कहा कि आज हम तो 140 करोड़ हैं. अगर 40 करोड़ लोग गुलामी की बेड़ियों को तोड़ सकते हैं, आजादी के सपने को पूर्ण कर सकते हैं तो 140 करोड़ मेरे परिवारजन अगर संकल्प लेकर चल पड़ते हैं, एक दिशा निर्धारित कर चल सकते हैं.

कदम से कदम और कंधा से कंधा मिलाकर चल सकते हैं तब चुनौतियां कितनी भी बड़ी क्यों न हों, अभाव की मात्रा कितनी ही तीव्र क्यों न हो, संसाधनों के लिए जूझने की नौबत हो तब भी हर चुनौती को पार करते हुए हम समृद्ध भारत बना सकते हैं.

हम 2047 में विकसित भारत का लक्ष्य प्राप्त कर सकते हैं. अगर 40 करोड़ देशवासी अपने पुरुषार्थ से आजादी ले सकते हैं तो 140 करोड़ देशवासी उसी भाव से समृद्ध भारत भी बना सकते हैं.

विकसित भारत सिर्फ भाषण के शब्द नहीं: PM मोदी

PM मोदी ने कहा कि विकसित भारत 2047 केवल भाषण के शब्द नहीं हैं, बल्कि इसके पीछे कठोर मेहनत की जा रही है, करोड़ों लोगों के सुझाव लिए जा रेह हैं, हमने देशवासियों से सुझाव मांगे हैं, देश के करोड़ों नागरिकों ने विकसित भारत 2047 के लिए अनगिनत सुझाव दिए हैं. हर देशवासी का सपना, संकल्प इसमें प्रतिबिंबित हो रहा है. हर किसी ने 2047 में जब देश आजादी का 100 साल मनाएगा, तबतक विकसित भारत के लिए अनमोल सुझाव दिए हैं.

देश ने विकसित भारत के लिए कई सुझाव दिए: PM मोदी

PM मोदी ने आगे बताया कि अपने सुझावों में कुछ लोगों ने कहा कि भारत को मैन्यूफैक्चरिंग हब बनाया जाए, कुछ ने सुझाव दिया कि भारत की हमारी यूनिवर्सिटी को ग्लोबल बनाया जाए, कुछ लोगों ने मीडिया ग्लोबल करने का सुझाव दिया, कुछ लोगों ने ये भी कहा कि हमारा स्किल्ड युवा विश्व की पहली पसंद बनना चाहिए. भारत को जल्द से जल्द जीवन के हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर होना चाहिए. कुछ ने सुझाव दिया कि हमारे किसान जिस मोटे अनाज को उगाते हैं, उस अन्न को, उस सुपर फूड को दुनिया के हर डाइनिंग टेबल पर पहुंचाना है. हमें विश्व के पोषण को भी बल देना है और भारत के छोटे किसानों को भी मजबूती देनी है.'

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT