ADVERTISEMENT

78th Independence Day: PM मोदी ने दिया 'डिजाइन इन इंडिया' और 'मेड इन इंडिया गेमिंग' का विजन, कहा इस सपने को पूरा करना है

PM मोदी ने कि अब हमें डिजाइन इन इंडिया और डिजाइन फॉर द वर्ल्ड के सपने को लेकर आगे चलना है.
NDTV Profit हिंदीमोहम्मद हामिद
NDTV Profit हिंदी12:55 PM IST, 15 Aug 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

PM नरेंद्र मोदी ने 78वें स्वतंत्रतता दिवस के मौके पर देश को एक और मकसद दिया है. PM मोदी ने मेक इन इंडिया के कदमों को आगे बढ़ाते देश को डिजाइन इन इंडिया का नारा दिया है.

'इंडियन स्टैंडर्ड' अब इंटरनेशनल स्टैंडर्ड बनना चाहिए: PM

अपने संबोधन में PM मोदी ने अपने भाषण में कहा कि अब हमें डिजाइन इन इंडिया पर बल देना है, हमें कोशिश करनी है कि 'इंडियन स्टैंडर्ड' अब इंटरनेशनल स्टैंडर्ड बनना चाहिए और जब ऐसा होगा तब हमारी चीज को सहजता से मुहर लग जाएगी. उन्होंने कहा कि ऐसा हमारी प्रोडक्शन, सेवा और अप्रोच की क्वालिटी पर निर्भर करेगा. इसलिए हमें क्वालिटी पर बल देकर आगे बढ़ना है.

PM मोदी ने कहा कि हमारे पास टैलेंट और डिजाइन के क्षेत्र में हम विश्व को बहुत कुछ नया दे सकते हैं. PM मोदी ने कि अब हमें डिजाइन इन इंडिया और डिजाइन फॉर द वर्ल्ड के सपने को लेकर आगे चलना है.

PM मोदी ने अपने भाषण में तेजी से बढ़ते गेमिंग क्षेत्र का भी जिक्र किया, उन्होंने कहा कि मैं देख रहा हूं कि गेमिंग की दुनिया का एक बहुत बड़ा बाजार खड़ा हुआ है, लेकिन आज भी गेमिंग की दुनिया पर दूसरे देशों के लोगों का प्रभाव है, खासकर उन गेम्स को बनाने वाले लोग. जबकि भारत के पास बहुत बड़ी विरासत है, गेमिंग की दुनिया में हम टैलेंट को लेकर आ सकते हैं.

विश्व के हर बच्चे को हमारे देश के बने हुए गेम्स से आकर्षित कर सकते हैं. मैं चाहता हूं कि भारत के नौजवान, भारत के IT, AI के प्रोफेशनल्स गेमिंग की दुनिया की अगुवाई करें. गेमिंग की दुनिया में भारत के प्रोडक्ट पूरी दुनिया में पहुंचने चाहिए. पूरी दुनिया में हमारे एनिमेटर्स अपनी धाक जमा सकें, उस दिशा में हमें काम करना चाहिए. PM मोदी ने कहा कि भारत को मेड इन इंडिया गेमिंग उत्पाद लाने के लिए अपनी समृद्ध प्राचीन विरासत और साहित्य का लाभ उठाना चाहिए.

ईज ऑफ लिविंग पर फोकस: PM मोदी

PM मोदी ने कहा कि ईज ऑफ लिविंग पर सरकार ने काफी बल दिया है, पिछले एक दशक में अभूतपूर्व इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास हुआ है. PM मोदी ने बताया कि हमने रेल, सड़क, एयरपोर्ट, पोर्ट, गांव-गांव स्कूल, जंगलों में स्कूल, दूर-सुदूर इलाकों में अस्पताल. मेडिकल कॉलेज, 60 हजार से ज्यादा अमृत सरोवर, 2.95 लाख पंचायतों को ऑप्टिकल फाइबर, नहरों का जाल, गरीबों के लिए 4 करोड़ पक्के घर बनाए हैं.

PM मोदी ने कहा कि इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलमेंट का फायदा समाज के हर वर्ग को मिला है, सर्वांगीण विकास का प्रयास हमारी नीतियों और नीयत में रहा है. इसका सबसे बड़ा फायदा हमारे युवाओं को हुआ है. उनको नए-नए अवसर मिलते हैं. युवाओं को सबसे ज्यादा रोजगार हासिल करने का अवसर इसी समय में मिला है.

सरकार का दखल कम होगा: PM मोदी

PM मोदी ने मिडिल क्लास का भी जिक्र अपने भाषण में किया, उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने मध्यमवर्गीय परिवारों को क्वालिटी ऑफ लाइफ दी है. PM ने कहा कि मध्यमवर्गीय परिवार देश को बहुत कुछ देता है, इसलिए देश का भी दायित्व है कि उसकी कठिनाईयों को दूर करने का प्रयास हो. PM मोदी ने कहा कि जब 2047 में विकसित भारत का सपना पूरा होगा, तो उसकी एक इकाई ये भी होगी कि सामान्य मानवीय की जिंदगी में सरकार की दखलंदाजी कम हो. जहां सरकार की जरूरत हो, वहां अभाव न हो और सरकार का हर जगह बेवजह प्रभाव भी न हो.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT