DA Hike: केंद्र सरकार के कर्मचारियों (Central Govt. Employees) और पेंशनर्स (Pensioners) के लिए ये दिवाली कुछ खास है, क्योंकि केंद्र सरकार ने दिवाली से पहले ही उन्हें दिवाली गिफ्ट दे दिया है. आज केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (DA) में 3% की बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है.
महंगाई भत्ते (DA) में बढ़ोतरी का इंतजार केंद्रीय कर्मचारियों को कैबिनेट की पिछली बैठक में भी था, जो 9 अक्टूबर को हुई थी, लेकिन तब कैबिनेट ने ऐलान नहीं किया था. इसलिए इस बार कैबिनेट से DA बढ़ोतरी की खुशखबरी को लेकर पूरी उम्मीद थी, जिसे सरकार ने पूरा कर दिया है.
बैठक से पहले, कर्मचारी यूनियन ने सरकारी कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते (DA) और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई राहत (DR) दोनों में कम से कम 3% की बढ़ोतरी का अनुमान जताया था. अब इस ऐलान से करीब एक करोड़ कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को फायदा मिलेगा. मौजूदा समय में DA बेसिक पे का 50% है, इसमें आखिरी बार मार्च 2024 में 4% की बढ़ोतरी की गई थी. इस बार 3% बढ़ोतरी के बाद अब ये 53% हो गई है.
सरकार की ओर से DA का साल में दो बार रिव्यू किया जाता है, जो आम तौर पर जनवरी और जुलाई में होता है. सरकार ने पिछले साल अक्टूबर के पहले हफ्ते में DA बढ़ाया था, जिससे इस साल भी इसी समय के दौरान बढ़ोतरी की उम्मीदें बढ़ गई थी.
महंगाई भत्ता को कर्मचारियों की महंगाई से निपटने में मदद करने के लिए बनाया गया है. इसके तहत कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स के आधार पर सैलरी एडजस्ट होती है. मौजूदा समय में एक करोड़ से ज्यादा केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनधारकों से इस अलाउंस से फायदा मिलेगा, जो जीवन की बढ़ती लागत को घटाने में अहम है.
डियरनेस अलाउंस (DA) मौजूदा सरकारी कर्मचारियों को दिया जाता है, जबकि डियरनेस रिलीफ (DR) पेंशनर्स को मिलता है. DA में बढ़ोतरी का फॉर्मूला पिछले 12 महीनों के लिए ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स या AICPI के औसत पर आधारित होता है. ये इसे सरकारी कर्मचारियों के लिए सैलरी कैलकुलेशन का अहम हिस्सा बनाता है.
कितनी बढ़ोतरी होगी, इसे लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन इसे लेकर अनुमान की काफी उम्मीदें हैं. कर्मचारी इसका हर साल इंतजार करते हैं.