ADVERTISEMENT

अदाणी ग्रुप की शॉर्ट फिल्म ने IAA Olive Crown 2025 में चार 'गोल्ड अवॉर्ड' जीते

'पहले पंखा, फिर बिजली' के पंच लाइन पर बनी इस शॉर्ट फिल्म को IAA Olive Crown Awards 2025 में सम्मानित किया गया है.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी12:06 AM IST, 05 Apr 2025NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

IAA Olive Crown Awards 2025 में अदाणी ग्रुप की शॉर्ट फिल्म को 4 अवॉर्ड मिले हैं. 'पहले पंखा, फिर बिजली' के पंच लाइन पर बनी फिल्म में सस्टेनेबल डेवलपमेंट मॉडल को दिखाया गया है. अदाणी ग्रुप की शॉर्ट फिल्म 'Our Pankha' को अवॉर्ड मिला है.

पुरस्कार समारोह मुंबई में आयोजित किया गया. महाराष्ट्र विधानसभा के अध्यक्ष राहुल नार्वेकर मुख्य अतिथि थे.

'पहले पंखा, फिर बिजली' के पंच लाइन पर बनी इस शॉर्ट फिल्म को IAA Olive Crown Awards 2025 में सम्मानित किया गया है. इस शॉर्ट फिल्म में बिजली सप्लाई से वंचित राजस्थान के रेगिस्तानी गांव की कहानी है. जहां का एक बच्चा टमटू अपने पिता से पूछता है, 'बाबा बिजली कब आएगी और पंखा कब चलेगा. इस पर बच्चे के पिता जवाब देते हैं कि पहले पंखा आएगा फिर बिजली आएगी.

अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी की सोच के मुताबिक- अदाणी ग्रुप मानवता से जुड़े कार्यों और उसके पीछे की प्रेरक कहानियों को लोगों तक पहुंचा रहा है. इसके लिए अदाणी ग्रुप के कर्मचारी कमिटमेंट के साथ काम कर रहे हैं.

अदाणी ग्रुप को सामाजिक जिम्मेदारी और प्रभावशाली पहलों के प्रति समग्र प्रतिबद्धता के लिए 'कॉरपोरेट सोशल क्रूसेडर ऑफ द ईयर' पुरस्कार से सम्मानित किया गया. अदाणी ग्रुप में कॉरपोरेट ब्रांडिंग के प्रमुख अजय कक्कड़ ने इस उपलब्धि का जश्न मनाते हुए समूह की ओर से पुरस्कार प्राप्त किया.

पोर्ट से लेकर बिजली तक के कारोबार से जुड़े ग्रुप को 'ग्रीन एडवरटाइजर ऑफ द ईयर' पुरस्कार भी मिला. इस विज्ञापन फिल्म ने 'सर्वश्रेष्ठ फिल्म, TVC/सिनेमा (कॉरपोरेट)' पुरस्कार के साथ-साथ 'सर्वश्रेष्ठ फिल्म, डिजिटल' का खिताब भी जीता.

अदाणी ग्रुप के डायरेक्टर प्रणव अदाणी ने कहा, हमारी ग्रीन पहल भावी पीढ़ियों के लिए पृथ्वी की सुरक्षा में हमारे व्यवसायों की महत्वपूर्ण भूमिका को प्रदर्शित करती है. कॉरपोरेट सोशल क्रूसेडर ऑफ द ईयर अवॉर्ड हमारी अटूट प्रतिबद्धता का प्रमाण है. ये लाखों भारतीयों के जीवन की गुणवत्ता बढ़ाने में स्वच्छ ऊर्जा के प्रति अदाणी ग्रुप के समर्पण के पॉजिटिव प्रभाव को दिखाता है. रीन्युएबल और सस्टेनेबल एनर्जी के प्रति हमारी प्रतिबद्धता हमारे व्यापक प्रयासों की आधारशिला है. हम बेहद सम्मानित महसूस कर रहे हैं.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT