अदाणी यूनिवर्सिटी ने अहमदाबाद के शांतिग्राम कैंपस में अपनी पहली कॉन्वोकेशन सेरेमनी आयोजित की. इस दौरान दुनिया के अग्रणी पर्यावरण शिक्षाविद और CEE (सेंटर फॉर एनवायरनमेंट एजुकेशन) के फाउंडर और डायरेक्टर पद्मश्री कार्तिकेय विक्रम साराभाई ने भी कॉन्वोकेशन को संबोधित किया. सेरेमनी की अध्यक्षता अदाणी यूनिवर्सिटी की प्रेसिडेंट डॉ प्रीति अदाणी ने की.
समारोह में MBA (इंफ्रास्ट्रक्चर मैनेजमेंट), MBA (एनर्जी मैनेजमेंट) और MTech (कंस्ट्रक्शन इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट) के 69 छात्रों को डिग्री मिली. जबकि 4 छात्रों को गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया.
इस कॉन्वोकेशन में गवर्निंग बॉडी, मैनेजमेंट बोर्ड, एकेडमिक काउंसिल, स्टडी बोर्ड मेंबर्स और कॉरपोरेट से जुड़े कई प्रतिष्ठित लोग शामिल हुए.
छात्रों को संबोधित करते हुए कार्तिकेय साराभाई ने कहा, ‘अब आप जब इस नए चैप्टर की ओर बढ़ रहे हैं, तो आपका इंतजार कर रही चुनौतियों और उनसे निपटने के लिए जरूरी स्किल्स पर नजर डालना जरूरी है, ताकि आप चुनौतियों से पार पा सकें.‘
साराभाई ने डेवलपमेंट में इंक्लूसिविटी की जरूरत पर जोर दिया और भविष्य के नेताओं से समुदायों के साथ मिलकर काम करने को कहा.
वहीं अपने एड्रेस में डॉ प्रीति अदाणी ने कहा, 'अनिश्चितता और असफलता से निराश होने की जरूरत नहीं है, ये आपको ज्यादा बड़ी सफलता की तरफ ले जाती हैं. सफलता कभी तुरंत नहीं मिलती, बल्कि ये एक धीमी प्रक्रिया है, जिसमें निरंतरता की जरूरत होती है.‘
डॉ अदाणी ने कहा, 'शिक्षा में अतुलनीय चमक है. मेरा लक्ष्य अदाणी यूनिवर्सिटी को वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाना और ग्लोबल रैंकिंग में लाना है.'
उन्होंने आगे कहा, 'दूसरे लोगों के अनुभव और ज्ञान से सीखना बेहद जरूरी है. अपने सपनों को पूरा करने के लिए साहस, अथक प्रयास और जुनून की जरूरत होती है.'