BJP के अध्यक्ष आशीष शेलार ने महाराष्ट्र सरकार और अदाणी ग्रुप पर बेबुनियाद आरोप लगाने पर आदित्य ठाकरे को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने कहा कि ठाकरे धारावी स्लम रीडेवलपमेंट प्रोजेक्ट में अडंगा डालने की कोशिश कर रहे हैं और फेक नैरेटिव बना रहे हैं.
दरअसल आदित्य ठाकरे ने बुधवार को सरकार पर अदाणी ग्रुप को जमीन देने का आरोप लगाया था. अब मुंबई BJP ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इन आरोपों का जवाब दिया है.
शेलार ने ठाकरे को खुली चर्चा का चैलेंज देते हुए कहा, 'आदित्य झूठ बोल रहे हैं, फेक नैरेटिव बना रहे हैं, खुली चुनौती देता हूं, चर्चा करें. अगर आरोप सही तो मैं रणनीति छोड़ने को तैयार हूं.
शेलार ने कहा, 'धारावी के पुनर्विकास की योजना 20 साल पुरानी है, ये इतना कठिन काम था कि कई बिल्डर्स पीछे हटते चले गए. अभी सर्वे तक पूरा नहीं हुआ है और विपक्ष इसे मुद्दा बनाकर हमले कर रहा है. अभी तक सिर्फ 20 हजार घरों का सर्वे हुआ है. सर्वे, जमीन की सारी प्रक्रिया में सरकार शामिल है, सारे कार्य सरकार की निगरानी में हुए हैं. किसी दस्तावेज में अदाणी का नाम नहीं है. पात्र-अपात्र अभी सर्वे के बाद तय होंगे. DRPPL में महाराष्ट्र सरकार की 20% हिस्सेदारी है.'
अदाणी ग्रुप को धारावी रीडेवलपमेंट का टेंडर उद्धव ठाकरे की सरकार के दौरान अलॉट हुआ था. TDR (ट्रांसफर ऑफ डेवलपमेंट राइट्स) के नियम भी उद्धव ठाकरे के कार्यकाल में बनाए गए थे. अब आदित्य ठाकरे यू-टर्न ले रहे हैं और बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं.आशीष शेलार,
उन्होंने आगे कहा, 'धारावी में विकास के कोई नियम नहीं बदले गए हैं. SRA के तहत 25% जगह विकास के लिए मिलती है. 600 एकड़ भूमि में से 260 एकड़ जमीन आवास के लिए मिलेगी, जिससे मुंबई में खुली जगहें भी बढ़ेंगी.'