ADVERTISEMENT

कैबिनेट ने 5 IITs के विस्तार और 5 नए स्किल सेंटर्स स्थापित करने को दी मंजूरी

कैबिनेट मीटिंग में IITs को लेकर कई बड़े फैसले लिए गए है. साथ ही देश में प्रोडक्शन बढ़ाने के लिए अत्याधुनिक अनुसंधान पार्क बनाने पर जोर दिया गया.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी02:10 PM IST, 07 May 2025NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

भारतीय सेना, नौसेना और वायु सेना ने एक साथ मिलकर 22 अप्रैल को पहलगाम हमले के जवाब में पाकिस्तान से बदला ले लिया है. सेना ने पाकिस्तान में मौजूद आतंकवादी ठिकानों पर रात 1:44 बजे हमले करके उन्हें तबाह कर दिया है. इसे 'ऑपरेशन सिंदूर' नाम दिया गया. इस ऑपरेशन के बाद पीएम मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक हुई, जिसमें सभी मंत्रियों को इस ऑपरेशन की जानकारी दी गई, साथ ही कुछ बड़े फैसले भी हुए.

IITs को लेकर कई बड़े फैसले

कैबिनेट के बड़े फैसले पांच IITs की शैक्षणिक और इंफ्रास्ट्रक्चर क्षमता विस्तार को मंजूरी दे दी है. ये 5 IIT तिरुपति, भिलाई, जम्मू, धारवाड़ और केरल (पलक्कड़) में मौजूद हैं. इसमें 6,500 से ज्यादा छात्रों के लिए विस्तार किया जाएगा.

इसके अलावा पांच नए अत्याधुनिक अनुसंधान पार्क भी बनाए जा रहे हैं. इन सभी पार्क से इंडस्ट्री को प्रोडक्शन में मदद मिलेगी.

ITIs को अपग्रेड करने का फैसला

कैबिनेट ने ITI यानी इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट्स को अपग्रेड करने की एक बड़ी योजना को मंजूरी दे दी है. इसके साथ ही देश में 5 नेशनल स्किलिंग सेंटर ऑफ एक्सीलेंस भी बनाए जाएंगे. सरकार की योजना के तहत 1,000 सरकारी ITI संस्थानों को अपग्रेड करने और 5 शहरों – भुवनेश्वर, चेन्नई, हैदराबाद, कानपुर और लुधियाना में राष्ट्रीय स्तर के कौशल प्रशिक्षण संस्थान (NSTIs) को मजबूत करने पर फोकस करेगी.

इस योजना पर करीब 60 हजार करोड़ रुपये खर्च होंगे, इसमें से एक तिहाई खर्च राज्य करेंगे और 10,000 करोड़ रुपये इंडस्ट्री से मिलेंगे.

कैबिनेट मीटिंग के बड़े फैसले

  • कैबिनेट ने पांच IITs की शैक्षणिक और इंफ्रास्ट्रक्चर क्षमता विस्तार को मंजूरी दी

  • IITs तिरुपति, भिलाई, जम्मू, धारवाड़ और केरल (पलक्कड़) में मौजूद

  • 6,500 से ज्यादा छात्रों को पढ़ने की सुविधा देने के लिए विस्तार किया जाएगा

  • साथ ही पांच नए अत्याधुनिक अनुसंधान पार्क भी बनाए जा रहे हैं

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT