ADVERTISEMENT

Middle-East Tensions: एयर इंडिया ने 8 अगस्‍त तक के लिए कैंसिल की इजरायल की फ्लाइट्स, पैसेंजर्स बिना चार्ज कैंसिल कर सकते हैं बुकिंग

इजरायल और फिलिस्तीनी समूह हमास के बीच युद्ध छिड़ने के बाद से ही मिडिल-ईस्‍ट में तनाव का माहौल है और हमास चीफ की मौत के बाद माहौल और बिगड़ गया है.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी02:39 PM IST, 02 Aug 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

इजरायल समेत मिडिल ईस्‍ट के देशों में मौजूदा हालात और तनाव देखते हुए एयर इंडिया (Air India) ने 8 अगस्त तक के लिए भारत और इजरायल (तेल अवीव) के बीच की उड़ानों (Flights) को निलंबित कर दिया है.

एयर इंडिया ने बयान जारी कर कहा, 'मिडिल-ईस्‍ट के कुछ हिस्‍सों में मौजूदा हालात को देखते हुए हमने 8 अगस्त, 2024 तक तत्काल प्रभाव से तेल अवीव से आने-जाने वाली अपनी उड़ानों का संचालन निलंबित कर दिया है.'

कैंसिल या री-शेड्यूल कर सकते हैं फ्लाइट्स

एयरलाइन ने कहा, 'हम लगातार स्थिति की निगरानी कर रहे हैं और इस अवधि के दौरान तेल अवीव से आने-जाने के लिए कंफर्म बुकिंग वाले अपने यात्रियों को सहायता मुहैया करा रहे हैं. इसमें फ्लाइट्स री-शेड्यूल और कैंसिलेशन पर एक बार की छूट शामिल है.'

एयर इंडिया ने कहा, 'हमारे मेहमानों और चालक दल की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है.' बता दें कि एयरलाइन ने गुरुवार शाम को ऑपरेशनल कारणों का हवाला देते हुए नई दिल्ली से तेल अवीव जाने वाली एक फ्लाइट कैंसिल कर दी थी.

मदद के लिए डायल करें

एयर इंडिया ने कहा है कि फ्लाइट कैंसिलेशन, बुकिंग से संबंधित जानकारी या अन्‍य सूचनाओं के लिए पैसेंजर्स उनके 24x7 नंबर पर कॉल कर सकते हैं.

  • 011-69329333

  • 011-69329999

हमास चीफ की मौत के बाद बढ़ा तनाव

इजरायल और फिलिस्तीनी समूह हमास के बीच युद्ध छिड़ने के बाद से ही मिडिल-ईस्‍ट में तनाव का माहौल है. इस संघर्ष में 35,000 से अधिक लोग मारे गए हैं और इसके राजनीतिक परिणाम ईरान, लेबनान, मिस्र, सीरिया और जॉर्डन सहित क्षेत्र के कई देशों तक पहुंच चुके हैं.

ईरान की राजधानी तेहरान में एक बम विस्फोट के बाद से तनाव और बढ़ गया है. इसमें हमास चीफ की मौत हो गई. ईरान ने इसे हत्या बताते हुए इजरायल को दोषी ठहराया है. ईरान के प्रमुख नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने इजरायल पर सीधे हमले की अपील भी की है.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT