ADVERTISEMENT

Air India's Aircraft Deal: एयरबस से 250, बोइंग से 220 नए विमान खरीदेगी एयर इंडिया

मंगलवार को टाटा संस के चेयरमैन, एन चंद्रशेखरन ने एयरक्राफ्ट बनाने वाली दिग्गज कंपनी एयरबस के साथ 250 एयरक्राफ्ट के लिए किए गए डील की जानकारी दी.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी08:40 PM IST, 14 Feb 2023NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

एयर इंडिया ने एयरक्राफ्ट बनाने वाली दिग्गज कंपनी एयरबस और बोइंग के साथ ऐतिहासिक डील का ऐलान किया है. एयर इंडिया कुल 470 विमान खरीदने जा रही है. ये एविएशन के इतिहास में किसी एक एयरलाइंस से दिया गया अब तक का सबसे बड़ा ऑर्डर है.

एयर इंडिया ने एयरबस से 250 और बोइंग से 220 नए एयरक्राफ्ट खरीदने का फैसला किया है. मंगलवार को टाटा ग्रुप ने इस डील की जानकारी दी. एयरबस से खरीदे जाने वाले 250 विमानों में 40 वाइड बॉडी एयरक्राफ्ट्स होंगे और 210 नैरो बॉडी एयरक्राफ्ट होंगे. एयर इंडिया और एयरबस की इस डील की जानकारी टाटा ग्रुप के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने एक वर्चुअल इवेंट में दी. इस वर्चुअल इवेंट में PM मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों भी मौजूद थे.

17 साल बाद दिया ऑर्डर

टाटा ग्रुप ने कहा, 17 साल में यह पहला मौका है जब एयर इंडिया ने एयरक्राफ्ट का ऑर्डर दिया है. मंगलवार को टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने कहा कि एयर इंडिया ने एयरबस के साथ 250 एयरक्राफ्ट के अधिग्रहण के लिए लेटर ऑफ इंटेंट साइन किया है. इसमें वाइड बॉडी वाले 40, A350 प्लेन होंगे और इसके साथ 210 नैरो-बॉडी एयरक्राफ्ट्स होंगे.

प्रधानमंत्री मोदी ने दी बधाई

इस डील के लिए हुए वर्चुअल इवेंट में प्रधानमंत्री मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों भी मौजूद थे. PM मोदी ने डील पर एयर इंडिया और एयरबस को बधाई दी और कहा कि 'भारत एविएशन सेक्टर में विश्व का तीसरा सबसे बड़ा मार्केट बनने जा रहा है. कई आंकलनों के अनुसार भारत को अगले 15 साल में 2,000 से अधिक विमानों की आवश्यकता होगी. आज की ऐतिहासिक घोषणा इस बढ़ती मांग को पूरा करने में सहायक होगी'.

पिछली बार कब दिया था ऑर्डर

एयर इंडिया ने इससे पहले 2005 में विमानों का ऑर्डर दिया था. कंपनी ने 2005 में कुल 111 प्लेन की खरीदारी की थी. इसमें बोइंग से 68 और एयरबस से 43 विमान शामिल थे. उस समय कंपनी ने $10.8 बिलियन की डील की थी.

बोइंग से 220 एयरक्राफ्ट खरीदेगी एयर इंडिया

एयर इंडिया ने बोइंग से भी 220 विमान खरीदने का फैसला किया है. 220 विमानों की ये डील $34 बिलियन में होगी. आपको बता दें कि एयर इंडिया ने एविएशन के इतिहास में किसी एक एयरलाइंस से दिया गया अब तक का सबसे बड़ा ऑर्डर दिया है. एयर इंडिया कुल 470 विमान खरीदने जा रही है जिसमें एयरबस से 250 और बोइंग से 220 विमान शामिल हैं.

क्यों की गई है यह डील?

टाटा ग्रुप का एयर इंडिया के ट्रांसफॉर्मेशन पर जोर है और ये डील भी उसी ट्रांसफॉर्मेशन प्लान का हिस्सा है. टाटा ग्रुप के चेयरमैन, एन चंद्रशेखरन ने कहा, इन वाइड-बॉडी प्लेन का इस्तेमाल लंबी फ्लाइट्स में किया जाएगा. आपको बता दें कि 16 घंटे से ज्यादा समय वाली फ्लाइट्स इस श्रेणी में आती हैं.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT