जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मासूम टूरिस्ट्स पर किए गए आतंकी हमले के जवाब में भारत की ओर से पाकिस्तान में मौजूद आतंकी ठिकानों पर किए गए ऑपरेशन सिंदूर को लेकर आज सरकार ने सर्वदलीय बैठक बुलाई. जिसमें उन्हें सफलतापूर्वक अंजाम दिए गए ऑपरेशन सिंदूर के बारे में जानकारी दी गई.
इस बैठक की अध्यक्षता रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने की. बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, विदेश मंत्री एस जयशंकर भी मौजूद थे. इसके अलावा जे पी नड्डा और निर्मला सीतारमण भी सरकार की तरफ से शामिल थे. जबकि कांग्रेस से राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे, तृणमूल कांग्रेस से संदीप बंद्योपाध्याय और DMK से टी आर बालू बैठक में प्रमुख विपक्षी नेताओं में शामिल थे.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने विपक्षी नेताओं को ऑपरेशन सिंदूर के बारे में जानकारी दी है. उन्होंने सभी दलों के नेताओं को मुरीदके में लश्कर-ए-तैयबा के मुख्यालय और बहावलपुर में प्रमुख आतंकवादी प्रशिक्षण स्थलों सहित अन्य ठिकानों पर सैन्य हमलों के बारे में जानकारी दी. राजनाथ सिंह ने ऑपरेशन का मकसद, लक्षित विशिष्ट आतंकी ठिकानों, सामरिक और सुरक्षा प्रभावों और पाकिस्तान की ओर से किसी भी जवाबी कार्रवाई की स्थिति में भारत की तैयारी के बारे में बताया.
विपक्ष को बताया गया कि सैन्य कार्रवाई नपी-तुली, आनुपातिक और जिम्मेदाराना थी और इसका मकसद आगे के हमलों को रोकने और आतंकवादी ढांचे को नष्ट करना था. सरकार ने कहा है कि उसके पास इस बात के सबूत हैं कि पहलगाम में पाकिस्तान के डीप स्टेट का हाथ था, ठीक वैसे ही जैसे भारत पर अन्य हमलों में था.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर एक जारी अभियान है और भारत इस समय स्थिति को बढ़ाना नहीं चाहता है, लेकिन अगर पाकिस्तान हमला करता है तो हम जवाबी कार्रवाई करेंगे.
अन्य विपक्षी नेताओं में समाजवादी पार्टी के राम गोपाल यादव, आप के संजय सिंह, शिवसेना (UBT) के संजय राउत, एनसीपी (SP) की सुप्रिया सुले, BJD के सस्मित पात्रा और CPI(M) के जॉन ब्रिटास शामिल थे. JD(U) के नेता संजय झा, केंद्रीय मंत्री और LJP (राम विलास) नेता चिराग पासवान, और AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी भी बैठक का हिस्सा थे.
सर्वदलीय बैठक से पहले राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजित डोभाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और ताजा हालात के बारे में जानकारी दी.
भारतीय सेना की एयर स्ट्राइक के बाद पूरे LOC को हाई अलर्ट पर रखा गया है और किसी भी हालात से निपटने के लिए पूरी तैयारी की गई है. सेना की ओर से जमीन से आसमान तक निगरानी की जा रही है. ऑपरेशन सिंदूर के बाद राजस्थान के पाकिस्तान से लगने वाले 1037 किलोमीटर लंबे बॉर्डर को सील कर दिया गया है. BSF को पूरी छूट दी गई है कि वो किसी भी नापाक हरकत का खुलकर जवाब दें, साथ ही एयरफोर्स भी हाई अलर्ट पर है.
जोधपुर, किशनगढ़, बीकानेर एयरपोर्ट से उड़ानें 9 मई तक प्रभावित रह सकती हैं. वेस्टर्न सेक्टर में लगातार लड़ाकू विमान उड़ान भर रहे, मिसाइलें भी अलर्ट पर हैं. बीकानेर, श्रीगंगानगर, जैसलमेर, बाड़मेर के स्कूल बंद कर दिए गए हैं और परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं. रेलवे और पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द, सभी को मुख्यालय पर रहने का आदेश भी जारी किया गया है. सरहदी गांवों को अलर्ट मोड में रखा गया, जरूरत पड़ने पर सुरक्षित स्थानों पर भेजा जाएगा.
ऑपरेशन सिंदूर के बाद आज सुबह जम्मू के पुंछ में पाकिस्तान की ओर से हुई गोलीबारी का डटकर सामना करते हुए एक भारतीय जवान शहीद हो गया है. हरियाणा के पलवल के रहने वाले दिनेश कुमार शर्मा की शहादत को सलाम करते हुए हरियाणा के सीएम ने X पर पोस्ट शेयर किया है.