IPL ऑक्शन 2024 (IPL Auction 2024) का आयोजन दुबई में हो रहा है. पहली बार है जब नीलामी का आयोजन भारत से बाहर हो रहा है. इस दौरान कुल 333 खिलाड़ियों पर बोली लगी, जिसमें 213 भारतीय और 116 विदेशी खिलाड़ी हैं.
10 IPL टीमों के पास कुल 77 स्लॉट्स थे. इसमें 30 विदेशी खिलाड़ियों को चुनने का मौका मिला.
IPL इतिहास के सबसे महंगे प्लेयर बने मिचेल स्टार्क, कमिंस को भी पीछे छोड़ दिया है. मिचेल स्टार्क IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं. स्टार्क को कोलकाता नाइट राइडर्स ने ₹24.75 करोड़ में खरीदा है. ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस को सनराइजर्स हैदराबाद ने 20.50 करोड़ रुपये में खरीदा. कमिंस का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये था. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 की नीलामी में तीसरे सबसे महंगे खिलाड़ी न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर डेरिल मिशेल को चेन्नई सुपरकिंग्स ने 14 करोड़ रुपये में खरीदा है. उन्होंने अपना बेस प्राइस 1 करोड़ रुपये रखा था.
मिचेल स्टार्क- ₹24.75 करोड़-कोलकाता नाइट राइडर्स
पैट कमिंस- ₹20.50 करोड़ - सनराइजर्स हैदराबाद
डेरिल मिशेल- ₹14 करोड़- चेन्नई सुपर किंग्स
रोवमैन पॉवेल- 7.40 करोड़ - राजस्थान
हैरी ब्रूक- ₹4 करोड़ - दिल्ली कैपिटल्स
ट्रेविस हेड - ₹6.8 करोड़ - सनराइजर्स हैदराबाद
वानिंदु हसारंगा - ₹1.5 करोड़ - सनराइजर्स हैदराबाद
रचिन रविंद्र - ₹1.8 करोड़ - चेन्नई सुपर किंग्स
अजमतुल्लाह ओमरजई - 50 लाख - गुजरात टाइटन्स
शार्दुल ठाकुर - ₹4 करोड़ - चेन्नई सुपर किंग्स
गेराल्ड कोएत्जी - ₹5 करोड़ - मुंबई इंडियंस
क्रिस वोक्स - ₹4.20 करोड़- पंजाब किंग्स
हर्षल पटेल - ₹11.75 करोड़- पंजाब किंग्स
KS भरत-50 लाख- कोलकाता नाइट राइडर्स
ट्रिस्टन स्टब्स-50 लाख-दिल्ली कैपिटल्स
चेतन साकरिया- 50 लाख -कोलकाता नाइट राइडर्स
अल्जारी जोसेफ- ₹11.5O करोड़- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
उमेश यादव - ₹5 करोड़-सनराइजर्स हैदराबाद
शिवम मावी-₹6.40 करोड़- लखनऊ सुपर जायंट्स
जयदेव उनादकट- ₹1.60 करोड़-सनराइजर्स हैदराबाद
रिले रोसो (साउथ अफ्रीका)- बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये
करुण नायर (भारत)- बेस प्राइस 50 लाख रुपये
स्टीव स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया)- बेस प्राइस 2 करोड़
मनीष पांडे (भारत)- बेस प्राइस 50 लाख रुपये
फिल साल्ट- बेस प्राइस 1.5 करोड़ रुपये
कुशल मेंडिस- बेस प्राइस 50 लाख रुपये
लॉकी फर्ग्यूसन- बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये
जोश हेजलवुड (ऑस्ट्रेलिया)- बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये
वकार सलामखिल (अफगानिस्तान)- बेस प्राइस 50 लाख रुपये
आदिल राशिद (इंग्लैंड)- बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये
अकील हुसैन (वेस्टइंडीज)- बेस प्राइस 50 लाख रुपये
ईश सोढ़ी (न्यूजीलैंड)- बेस प्राइस 50 लाख रुपये
तबरेज शम्सी (साउथ अफ्रीका)- बेस प्राइस 50 लाख रुपये
मुजीब उर रहमान (अफगानिस्तान)- बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये
जहां तक प्राइस ब्रैकेट का सवाल है, ये ₹2 करोड़, ₹1 करोड़, ₹75 लाख, ₹50 लाख और ₹20 लाख है. इस बार 2 करोड़ की बेस प्राइज के साथ 23 प्लेयर्स ने का नाम ड्राफ्ट में था. इसमें हर्षल पटेल, शार्दुल ठाकुर और उमेश यादव का नाम भी शामिल है.
इसके अलावा 1 करोड़ रुपये के साथ 13 प्लेयर्स ने अपना नाम ड्राफ्ट किया है. मगर, इसमें एक भी भारतीय खिलाड़ी का नाम शामिल नहीं है. वहीं, 1 करोड़ और 75 लाख रुपये की बेस प्राइज के साथ एक भी भारतीय प्लेयर ने अपना नाम ड्राफ्ट नहीं किया. मगर, 50 लाख रुपये की बेस प्राइज के साथ 11 खिलाड़ियों ने नाम ड्राफ्ट किया है. इसमें करुण नायर, मनीष पांडे, KS भरत, सहित कई बड़े नाम शामिल हैं.
समीर रिजवी को IPL ऑक्शन में 8.40 करोड़ की बड़ी रकम मिली है. चेन्नई सुपरकिंग्स ने रिजवी पर दांव लगाया है. वहीं, कुमार कुशाग्र को दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा है. इस युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज के लिए दिल्ली ने 7.20 करोड़ रुपये खर्च किए हैं. विदर्भ के बल्लेबाज शुभम दुबे को राजस्थान रॉयल्स ने 5.80 करोड़ रुपये में खरीदा है. 29 साल के इस बल्लेबाज को तेजी से रन बनाने के लिए जाना जाता है.
झारखंड के तेज गेंदबाज सुशांत मिश्रा को भी 2.20 करोड़ रुपये मिले हैं. बाएं हाथ के गेंदबाज पर गुजरात टाइटंस ने दांव लगाया है. तमिलनाडु के 25 साल के गेंदबाज मणिमारन सिद्धार्थ पर भी करोड़ों का दांव लगा है. बाएं हाथ के स्पिनर को लखनऊ सुपरजायंट्स ने 2.40 करोड़ रुपये की कीमत पर खरीदा है.
गुजरात टाइटंस (GT): 38.15 करोड़
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH): ₹34 करोड़
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR): ₹32.7 करोड़
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK): ₹31.4 करोड़
पंजाब किंग्स (PBKS): ₹29.1 करोड़
दिल्ली कैपिटल्स (DC): ₹28.95 करोड़
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB): ₹23.25 करोड़
मुंबई इंडियंस (MI): ₹17.75 करोड़
राजस्थान रॉयल्स (RR): ₹14.5 करोड़
लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG): ₹13.15 करोड़