ADVERTISEMENT

पॉन्जी स्कीम से हजारों करोड़ का चूना लगाने वाला गिरफ्तार, फिल्म इंडस्ट्री के भी कई लोग हुए शिकार

अभिनेता अन्नू कपूर ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर बताया, रिट्ज कंसल्टेंसी के अंबर दलाल ने सैकड़ों निवेशकों को फंसाया.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी09:54 PM IST, 28 Mar 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

पॉन्जी स्कीम के जरिए बॉलीवुड के सेलेब्रिटीज समेत सैकड़ों भोले-भाले निवेशकों को चूना लगाने वाला अंबर दलाल (Amber Dalal) आखिरकार उत्तराखंड से गिरफ्तार हो गया. पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट और इन्वेस्टमेंट कंसल्टेंट, अंबर दलाल मुंबई में रिट्ज कंसल्टेंसी (Ritz Consultancy) नाम से एक फर्म चलाता था.

अंबर दलाल पर आरोप है कि उसने पॉन्जी स्कीम के जरिए भोले-भाले निवेशकों को ज्यादा रिटर्न देने का झांसा देकर उनसे पैसे लिए और शुरुआती रिटर्न देने के बाद उनके पैसे लेकर फरार हो गया.

फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेता अन्नू कपूर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर बताया कि रिट्ज कंसल्टेंसी के अंबर दलाल ने कई परिवारों और वरिष्ठ नागरिकों समेत सैकड़ों निवेशकों को फंसाया है और इनके करीब 1,100 करोड़ रुपये अंबर दलाल के पास फंसे हैं. फिलहाल अंबर दलाल को उत्तराखंड के ऋषिकेश से मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है जिसके बाद उसे मुंबई लाया गया है.

इंडियन एक्सप्रेस पर छपी रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस सूत्रों ने बताया कि दलाल, 14 मार्च से गायब था. पुलिस ने मुंबई के जुहू, अंधेरी और दहिसर में उसके ठिकानों पर खोजबीन की लेकिन तबतक वो गुजरात फरार हो चुका था. गुजरात के बाद उसने राजस्थान और फिर उत्तराखंड का रुख किया.

इंडियन एक्सप्रेस को EOW के सूत्रों ने बताया कि पिछले 12 दिनों में अंबर दलाल ने पुलिस को चकमा देने के लिए कई होटल्स बदले, ट्रेन की जगह बसों में सफर किया और अपनी लोकेशन छिपाने के लिए मोबाइल फोन का भी इस्तेमाल नहीं किया. इसके साथ ही उसने सस्ते बजट होटल्स में रहना चुना. 22 मार्च को EOW को उसके उत्तराखंड में होने की जानकारी मिली जिसके बाद एक टीम को तुरंत वहां के लिए रवाना किया गया. इसके पहले पुलिस ने अंबर दलाल और उसके कंपनी से जुड़े 20 बैंक खातों को भी फ्रीज कर चुकी है.

ऐसे चलाता था बिजनेस

अंबर दलाल, रिट्ज कंसल्टेंसी नाम से एक इन्वेस्टमेंट फर्म चलाता था. इस फर्म के जरिए वो निवेशकों को 1.5-1.8% तक का रिटर्न हर महीने देने का वादा करता था. वो निवेशकों से कहता कि वो उनके पैसे किसी रिस्क-फ्री मार्केट में डालेगा. बॉलीवुड अभिनेता अन्नु कपूर समेत सैकड़ों निवेशकों ने इसपर भरोसा कर रिट्स कंसल्टेंसी को पैसे दिए. जब रेगुलर रिटर्न मिलने बंद हुए तो लोगों ने इसकी शिकायत की और 15 मार्च को पुलिस के पास पहुंचे. जिसके बाद से पुलिस ने अंबर दलाल की तलाश शुरू की.

अन्नू कपूर ने जारी किया वीडियो

अभिनेता अन्नू कपूर ने X (पहले ट्विटर) पर एक वीडियो जारी करते हुए इसमें सैकड़ों लोगों के इस स्कीम में फंसने की बात बताई. आपको बता दें कि अबतक करीब 600 निवेशकों ने मुंबई पुलिस के पास अपनी शिकायत दर्ज कराई है.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT