'कौन बनेगा करोड़पति' 16 में महानायक अमिताभ बच्चन ने रतन टाटा को लेकर एक दिलचस्प और चौंकाने वाली बात की है. बॉलीवुड कोरियोग्राफर और निर्देशक फराह खान और अभिनेता बोमन ईरानी इस एपिसोड में मेहमान थे. इस दौरान अमिताभ बच्चन ने दिवंगत रतन टाटा के बारे में एक कहानी सुनाई और उन्हों अपने शो 'कौन बनेगा करोड़पति' में याद किया.
अमिताभ बच्चन ने उन्हें याद करते हुए कहा, "वो बहुत महान व्यक्ति और सरल इंसान थे'
अमिताभ बच्चन ने लंदन की अपनी यात्रा की एक याद साझा की, जहां वे और रतन टाटा एक ही फ्लाइट में थे. लंदन हीथ्रो हवाई अड्डे पर उतरने पर, टाटा को ऐसी स्थिति का सामना करना पड़ा जहां उन्हें लेने आने वाले लोग या तो गायब थे या देरी से आने वाले थे. उनसे संपर्क करने की कोशिश करते हुए वे पास के एक फोन बूथ पर गए लेकिन जल्द ही मदद मांगते हुए बच्चन के पास पहुंच गए.
रतन टाटा ने पूछा, 'अमिताभ क्या आप मुझे कुछ पैसे उधार दे सकते हैं? फोन कॉल करने के लिए मेरे पास पैसे नहीं हैं.'
अमिताभ बच्चन आश्चर्यचकित रह गए. उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि उन्होंने ऐसा कहा. उन्होंने बताया कि रतन टाटा कितने सरल थे. इस छोटी सी मुलाकात ने बच्चन को आश्चर्यचकित कर दिया, जिससे टाटा की विनम्रता और सादगी उजागर हुई.
इस महीने की शुरुआत में रतन टाटा का निधन हुआ था. टाटा अपने परिवर्तनकारी नेतृत्व और चैरिटेबल कामों के लिए जाने जाते थे. वे एक ऐसी विरासत छोड़ गए हैं. जिसने समकालीन भारतीय इंडस्ट्री को प्रभावित किया और समाज पर काफी प्रभाव डाला.
बच्चन ने उनके निधन के बाद अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर पोस्ट किया था. एक तस्वीर पोस्ट करते हुए बच्चन ने लिखा, 'एक युग अभी-अभी समाप्त हुआ है, उनकी विनम्रता, उनका महान संकल्प, उनकी दूरदर्शिता और राष्ट्र के लिए सर्वश्रेष्ठ करने का उनका दृढ़ संकल्प, हमेशा के लिए गौरव की बात है.. बहुत दुखद दिन.. मेरी प्रार्थनाएं.'