ADVERTISEMENT

आनंद आहूजा बने मुंबई के आइकॉनिक रिदम हाउस स्टोर के नए मालिक

आनंद आहूजा भाने रिटेल के मालिक हैं और ये कंपनी शाही एक्सपोर्ट्स (Shahi Exports) की सब्सिडियरी है. आनंद मशहूर बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री सोनम कपूर के पति भी हैं.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी02:03 PM IST, 16 Oct 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

आइकॉनिक म्यूजिक स्टोर रिदम हाउस में एक नया मालिक मिल गया है. मामले की जानकारी रखने वाले दो लोगों के अनुसार, फायरस्टार डायमंड इंटरनेशनल प्राइवेट के लिक्विडेशन (दिवालिया होने पर नीलामी) के तहत भाने रिटेल (Bhaane Retail) को प्रिफर्ड बिडर चुना गया है.

आनंद आहूजा भाने रिटेल के मालिक है और ये कंपनी शाही एक्सपोर्ट्स (Shahi Exports) की सब्सिडियरी है. आहूजा एक मल्टी-ब्रांड स्नीकर स्टोर VegNonVeg के भी मालिक हैं. वो बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री सोनम कपूर के पति भी हैं.

रिदम हाउस प्राइवेट लिमिटेड में फायरस्टार डायमंड की 99.77% हिस्सेदारी खरीदने के लिए नीलामी चल रही है. फायरस्टार डायमंड के पास कुछ और प्रॉपर्टीज भी है. भाने रिटेल रिदम हाउस स्टोर के साथ कुर्ला में 12,000 वर्ग फुट से अधिक का ऑफिस स्पेस भी खरीदेगी. इस जगह की भी मालिक फायरस्टार डायमंड है.

इसके पहले नीरव मोदी थे रिदम हाउस के मालिक

2017 में, नीरव मोदी ने कर्मली ब्रदर्स (Curmally brothers) से मुंबई के काला घोड़ा इलाके में 3,500 वर्ग फुट रिदम हाउस स्टोर खरीदा था, उस समय, इसके मालिकों ने म्यूजिक सीडी की खरीद में भारी गिरावट के कारण स्टोर को बंद करने का फैसला किया था. काला घोड़ा मुंबई में एक लोकप्रिय स्थान है जहा कई फैशन डिजाइनर स्टोर और प्रीमियम रेस्त्रां हैं.

2018 में नीरव मोदी घोटाला सामने आने के बाद, फायरस्टार डायमंड की सभी संपत्तियां ED यानी प्रवर्तन निदेशालय ने जब्त की थीं, जिन्हें तब नीलामी की अनुमति दी गई थी. कई बिडर्स ने रियल एस्टेट प्रॉपर्टी के लिए रुचि दिखाई थी. इसमें आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) का एक सार्वजनिक बयान भी शामिल था, जिन्होंने क्राउड सोर्सिंग फंड के माध्यम से स्टोर के लिए बोली लगाने का प्रस्ताव दिया था.

जल्द मिलेगा मालिकाना हक

सूत्रों ने बताया कि आखिरकार करीब पांच संभावित बिडर्स पर विचार करने के बाद भाने रिटेल को प्रिफर्ड बिडर के रूप में चुना गया है. फंड्स का पूरा भुगतान होने के बाद मालिकाना हक दे दिया जाएगा

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT