एप्पल ने आईफोन 15 सीरीज को लॉन्च कर दिया है. इस सीरीज के तहत 4 आईफोन लॉन्च हुए हैं. आईफोन 15, 15 Plus, 15 Pro और 15 Pro Max. आईफोन 15 सीरीज के अलावा एप्पल ने स्मार्टवॉच सीरीज 9 और अल्ट्रा 2 स्मार्टवॉच से भी कंपनी ने पर्दा उठाया.
आईफोन को दमदार फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है, आईफोन 15 वेरिएंट में कंपनी ने A16 Bionic चिपसेट दिया है, जो पिछले बार iPhone 14 Pro सीरीज में इस्तेमाल हुआ था.
आईफोन 15 सीरीज को एप्पल ने USB Type C चार्जिंग पोर्ट के साथ लॉन्च किया है. आईफोन 15 की प्री बुकिंग 15 सितबंर से शुरू होगी और 22 सितंबर से ये स्टोर्स में बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएंगे.
आईफोन 15 प्रो एयरोस्पेस-ग्रेड टाइटेनियम डिजाइन वाला पहला आईफोन है. इसमे उसी एलॉय का इस्तेमाल हुआ है, जो मंगल मिशन के लिए स्पेसक्राफ्ट बनाने में इस्तेमाल हुआ था. पहले के वर्जन में स्टील का इस्तेमाल किया गया है. टाइटेनियम का इस्तेमाल करके फोन का ज्यादा ड्यूरेबल और हल्की बनाया गया है. आईफोन लॉन्च की सबसे खास बातों में एक बात थी नया USB-C पोर्ट. आईफोन के इतिहास में पहली बार USB Type-C चार्जिंग पोर्ट (USB Type-C charging) दिया गया है.
ये अभी तक का सबसे हल्का आईफोन है. जिसमें पहले आईफोन के मुकाबले काफी कम बेजेल्स हैं. इसमें एक कस्टमाइज्ड एक्शन बटन भी दिया गया है. फोन को म्यूट करने के लिए इसे स्लाइड करने के बजाए बस प्रेस करना होगा, इसके अलावा आप इस बटन से कई फंक्शन को वन क्लिक में इस्तेमाल कर सकते हैं.
आईफोन 15 Pro का डिस्प्ले साइज 6.1 इंच और iPhone 15 Pro Max के डिस्प्ले का साइज 6.7 इंच है, यानी डिस्प्ले साइज में कोई बदलाव नहीं किया गा है. ये दोनों वर्जन सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले के साथ आते हैं और iOS 17 में ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले और नए स्टैंडबाय मोड दोनों को सपोर्ट करते हैं.
प्रो वेरिएंट्स में कंपनी ने इस बार A17 Bionic चिपसेट दिया है. इसके साथ ही कैमरा परफॉर्मेंस को भी पहले से ज्यादा बेहतर बनाया गया है. कंपनी ने प्रो वेरिएंट में एक्शन बटन दिया है, चारों ही iPhone में आपको टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट मिलेगा.
आईफोन 15 और iPhone 15 Plus में सबसे बड़े बदलाव में रियर कैमरा सिस्टम शामिल है. एप्पल ने फोन के कैमरा को 12-मेगापिक्सल वाइड-एंगल कैमरा या मुख्य लेंस को 48-मेगापिक्सल रिजोल्यूशन तक बढ़ाया है, इसे अभी तक का सबसे एडवांस्ड कैमरा बताया जा रहा है. ये iPhone 14 Pro में इस्तेमाल की गई तकनीक से मेल खाता है. जबकि आईफोन 15 Pro और 15 Pro Max में अबतक का सबसे दमदार कैमरा इस्तेमाल हुआ है. आईफोन 15 Pro Max में एक नया टेलीफोटो कैमरा मिलता है, इसमें 5x तक मिलता है, iPhone 15 Pro में मैक्सिमम 3x जूम है.
भारत में आईफोन 15 की कीमत 79,900 रुपये से शुरू है. जबकि आईफोन 15 Plus की कीमत 89,900 रुपये है. आईफोन 15 Pro की कीमत 1,34,900 रुपये और आईफोन 15 Pro Max की कीमत 1,59,900 रुपये रखी गई है.
iPhone 15: 79,900 रुपये से शुरू
iPhone 15 Plus: 89,900 रुपये
iPhone 15 Pro: 1,34,900 रुपये
iPhone 15 Pro Max: 1,59,900 रुपये
iPhone 15 (128GB) की कीमत 799 डॉलर रखी गई है, आईफोन 15 Plus की 899 डॉलर, आईफोन 15 Pro की 999 डॉलर रखी गई है, आईफोन 15 Pro Max के 256GB वेरिएंट को 1,199 डॉलर में लॉन्च किया गया है.