ADVERTISEMENT

APRIL IIP: अप्रैल में बढ़ा देश का औद्योगिक उत्पादन, मार्च के 1.7% से बढ़कर 4.2% दर्ज

इसके पहले फरवरी में संशोधित IIP ग्रोथ 5.78% थी और जनवरी में ये 5.5% रही थी. दिसंबर 2022 में IIP ग्रोथ 4.3% रही थी.
NDTV Profit हिंदीमोहम्मद हामिद
NDTV Profit हिंदी05:47 PM IST, 12 Jun 2023NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

अप्रैल में देश का औद्योगिक उत्पादन (IIP) बढ़ा है. मार्च में IIP ग्रोथ में उम्मीद से ज्यादा की गिरावट रही थी, मार्च के 1.7% की ग्रोथ के मुकाबले अप्रैल में IIP ग्रोथ 4.2% दर्ज हुई है. हालांकि मार्च में IIP ग्रोथ पहले 1.1% दर्ज हुई थी, लेकिन अब ये संशोधित होकर 1.7% हो गई है. जबकि मंथली बेसिस पर औद्योगिक उत्पादन अप्रैल में 7.4% गिरा है.

इसके पहले फरवरी में संशोधित IIP ग्रोथ 5.78% थी और जनवरी में ये 5.5% रही थी. दिसंबर 2022 में IIP 4.3% रही थी.

सेक्टोरल आंकड़े (Sectoral Estimates)

  • माइनिंग आउटपुट ग्रोथ: 5.1%

  • मैन्युफैक्चरिंग ग्रोथ: 4.9%

  • इलेक्ट्रिसिटी ग्रोथ: -1.1%

जारी IIP आंकड़ों के मुताबिक माइनिंग आउटपुट ग्रोथ में अप्रैल में हल्की गिरावट देखने को मिली है. अप्रैल में माइनिंग आउटपुट ग्रोथ 5.1% रही है, जो कि साल भर पहले 8.4% थी. मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर ग्रोथ 4.9% दर्ज की गई है, जो कि पिछले साल 5.6% थी. इलेक्ट्रिसिटी जेनरेशन ग्रोथ में गिरावट जारी है ये -1.1% दर्ज हुई है.

वस्तुओं का उत्पादन (Goods Production)

(April-March 2023)

  • प्राइमरी गुड्स का उत्पादन 7.5%

  • कैपिटल गुड्स का उत्पादन 12.9%

  • इंटरमीडिएरीज गुड्स का उत्पादन 3.8%

  • इंफ्रास्ट्रक्चर और कंस्ट्रक्शन गुड्स का उत्पादन 8.4%

  • कंज्यूमर ड्यूरेबल्स का उत्पादन 0.6%

  • कंज्यूमर नॉन ड्यूरेबल्स का उत्पादन 0.5%

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT