ADVERTISEMENT

Air Pollution: दिल्ली-NCR की 'जहरीली' हवा में सांस लेना दूभर! सबसे प्रदूषित शहरों में राजधानी दूसरे नंबर पर

केंद्र के निर्देश पर NCR में GRAP-IV के तहत कड़ी पाबंदियां लागू हैं.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी07:47 AM IST, 22 Nov 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

दिल्ली में बढ़ती ठंड के साथ ही एयर पॉल्‍यूशन से भी लोगों की हालत खराब है. खासकर सुबह और शाम-रात में घर से बाहर सांस लेना मुश्किल हो रहा है. पिछले कई दिनों से प्रदूषित हवा में हांफने वाली नौबत आ गई है. हालांकि दिल्‍ली के कई इलाकों के AQI 500+ से नीचे आ गया है.

केंद्र के निर्देश पर NCR में GRAP-IV के तहत कड़ी पाबंदियां लागू हैं. दिल्‍ली सरकार ने 50% कर्मियों के लिए WFH का निर्देश जारी किया है, जबकि केंद्र सरकार ने काम के समय में बदलाव किया है और साथ ही कर्मचारियों से वाहनों में साथ आने-जाने या पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्‍तेमाल करने को कहा है.

दिल्‍ली दूसरा सबसे प्रदूषित शहर!

देश के टॉप 10 सबसे ज्‍यादा प्रदूषित शहरों में दिल्‍ली दूसरे पायदान पर है. दिल्‍ली का एवरेज एयर क्वालिटी इंडेक्स 367 पर आ गया है. इस लिस्ट में पहले नंबर पर बिहार की राजधानी से सटा हाजीपुर शहर है, जहां का एवरेज AQI 382 दर्ज किया गया है. हरियाणा के 3 इलाके चरखी दादरी, सिरसा और बहादुरगढ़ टॉप-5 में शामिल हैं.

राजधानी में कहां कितना प्रदूषण?

राजधानी के जहांगीरपुरी में प्रदूषण काफी ज्‍यादा है. यहां का AQI सुबह 6 बजे 424 दर्ज किया गया. आमतौर पर आनंद विहार का AQI सबसे ज्यादा दर्ज किया जाता रहा है. लेकिन प्रदूषण के मामले में जहांगीरपुरी ने आनंद विहार को भी पीछे छोड़ दिया है. आनंद विहार का AQI 404 दर्ज किया गया.

दिल्ली के अलीपुर में AQI 386 दर्ज किया गया है. अशोक विहार का AQI 394, आरके पुरम का AQI 370, वहीं वजीरपुर का AQI 400 पार है. जबकि द्वारका में AQI 370 रहा.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT