ADVERTISEMENT

August WPI: चार महीने के निचले स्तर पर थोक महंगाई, अगस्त में 1.31% रही

ब्लूमबर्ग के अर्थशास्त्रियों के पोल में अगस्त के लिए थोक महंगाई 1.78% रहने का अनुमान जताया गया था.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी01:09 PM IST, 17 Sep 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

महंगाई के मोर्चे पर राहत मिली है. देश की थोक महंगाई दर चार महीने के निचले स्तर पर पहुंच गई है. आज जारी आंकड़ों के मुताबिक एक साल पहले के मुकाबले अगस्त में WPI 1.31% रही है. इससे पहले जुलाई में थोक महंगाई 2.04% की दर से बढ़ी थी.

अगर मासिक आधार पर देखें तो ये फूड इंडेक्स में गिरावट की वजह से जुलाई के मुकाबले थोक महंगाई दर 0.45% घटी है. थोक महंगाई दर में आई इस कमी के पीछे कमोडिटी कीमतों में आई गिरावट है.

वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने मंगलवार को डेटा जारी करके ये जानकारी दी. ब्लूमबर्ग के अर्थशास्त्रियों के पोल में अगस्त के लिए थोक महंगाई 1.78% रहने का अनुमान जताया गया था.

अगस्त में थोक महंगाई (YoY)

  • प्राइमरी आर्टिकल्स की थोक महंगाई 2.42% रही. पिछले महीने जुलाई में ये 3.08% थी.

  • WPI फूड इंडेक्स में थोक महंगाई अगस्त में 3.11% रही है, ये जुलाई में 3.45% थी.

  • मैन्युफैक्चर्ड प्रोडक्ट्स में महंगाई 1.22% बढ़ी. इससे पहले जुलाई में ये 1.58% थी.

  • ईंधन और बिजली में थोक महंगाई 0.67% घटी, जुलाई में ये 1.72% थी.

  • सब्जियों की महंगाई अगस्त में 10.01% घटी, जुलाई में 8.93% की गिरावट थी

'WPI फूड इंडेक्स' में प्राइमरी आर्टिकल्स ग्रुप से 'फूड आर्टिकल्स' और मैन्युफैक्चर्ड प्रोडक्ट ग्रुप से 'फूड प्रोडक्ट' शामिल होते हैं.

इससे पहले जारी हुए आंकड़ों में रिटेल महंगाई दर (CPI) 3.65% रही थी. CPI का आंकड़ा अनुमानों के आसपास ही रहा था. ब्लूमबर्ग पोल में अर्थशास्त्रियों ने अगस्त में महंगाई के 3.42% रहने का अनुमान लगाया था.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT