इतना भव्य, इतना दिव्य, इतना गरिमामय, फूलों से लदे खंभे, चारों तरफ रौशनी से नहाई दीवारें और हर तरफ खुशबू से सराबोर वातावरण, अयोध्या के राम मंदिर की प्रशंसा में जितने शब्द भी कहे या लिखें जाएं, कम पड़ जाएंगे.
एक वीडियो DD न्यूज ने सोशल मीडिया साइट X पर पोस्ट किया है, जिसमें राम मंदिर की एक झलक दिखती है, उसी से मंदिर की विशालता और भव्यता का अंदाजा लगाया जा सकता है. DD न्यूज ने वीडियो पोस्ट में लिखा है कि 'भव्य राम मंदिर के अंदर की विशेष झलक! शिल्प कौशल प्रेरणादायक है, जो भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का प्रमाण है.'
DD न्यूज के इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि खंभों को फूलों से लाद दिया गया है, जगह जगह करीने से मंदिर को प्रकाशमय किया गया है, संगमरमर की बनी सीढ़ियां और चमचमाते फर्श से मंदिर की आभा देखते ही बन रही है. दीवारों में मूर्तियां उकेरी गई हैं और शानदार नक्काशी की भी झलक देखने को मिल रही है.
एक हफ्ते तक चलने वाले इस समारोह की शुरुआत 16 जनवरी को हुई थी, अब बस कुछ घंटों का इंतजार बचा है, 22 जनवरी को दोपहर 12.30 भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा की शुरुआत होगी. इसके पहले अयोध्या के भव्य राम मंदिर को इस समारोह के लिए तैयार किया जा रहा है. लक्ष्मीकांत दीक्षित के नेतृत्व में पुजारियों की एक टीम समारोह में मुख्य अनुष्ठान करेगी.
राम मंदिर उद्घाटन समारोह के लिए करीब 8 हजार मेहमानों को आमंत्रण भेजा गया है. रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी, एक्टर अमिताभ बच्चन और पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर समेत कई हस्तियों को अयोध्या में होने भव्य कार्यक्रम में बुलाया गया है.22 जनवरी को राज्य के सरकारी कार्यालयों, बोर्डों और निगमों ने आधे दिन या छुट्टी की घोषणा की गई है.
प्राण प्रतिष्ठा की तारीख जैसे जैसे नजदीक आ रही है, रामभक्तों में उत्साह बढ़ रहा है. बुधवार को रामलला की अचल मूर्ति मंदिर में परिसर में पहुंची. इसके बाद से लेकर अबतक कई तस्वीरें सामने आ चुकी हैं, जैसे-जैसे मूर्ति की तस्वीरें गर्भगृह से सामने आ रही हैं, वैसे-वैसे भक्तों में दर्शन की उत्सुकता भी बढ़ रही है.
इस मूर्ति को मैसूर के रहने वाले मूर्तिकार अरुण योगीराज ने काले पत्थर से तराशकर बनाई है. मूर्ति के स्वरूप का शुक्रवार को अनावरण किया गया. सामने आई तस्वीर में रामलाल के पास एक गोल्डन धनुष और तीर भी दिखाई दिया.