दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर सभी को बधाई और शुभकामनाएं दीं.
उन्होंंने ट्वीट कर कहा, 'मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर में प्रतिष्ठापन के इस पवित्र अवसर पर आप सभी को हार्दिक बधाईयाँ और शुभकामनाएँ. जय सिया राम'.
Source: Twitter/arvindkejriwal
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के उत्सव पर कहा,
'आज के इस पावन दिन मैं सदियों तक इस संघर्ष और संकल्प को जीवित रखने वाले महापुरुषों को भी नमन करता हूँ, जिन्होंने अनेक अपमान और यातनाएँ सहीं, पर धर्म का मार्ग नहीं छोड़ा. विश्व हिंदू परिषद्, हजारों श्रेष्ठ संत और असंख्य नामी-गुमनामी लोगों के संघर्ष का आज सुखद व सुफल परिणाम आया है.
यह विशाल श्रीराम जन्मभूमि मंदिर युगों-युगों तक अविरल अविनाशी सनातन संस्कृति का अद्वितीय प्रतीक रहेगा'.
Source: Twitter/AmitShah
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना संबोधन पूरा करने के बाद अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के लिए आए लोगों का अभिवादन किया.
Source: ANI
अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा,
श्रीराम का मंदिर तो बन गया, अब आगे क्या? साक्षी दैवीय शक्तियों को क्या हम ऐसे ही विदा करेंगे? यही समय है, सही समय है
हमें आज से, अभी से अगले 1,000 साल के भारत की नींव रखनी है.
मंदिर निर्माण से आगे हम भारतवासी समर्थ, सक्षम, भव्य, दिव्य भारत के निर्माण की सौगंध लेते हैं
मानस के साथ जन-मानस में भी हो, यही राष्ट्रनिर्माण की सीढ़ी है
हम संकल्प लें कि राष्ट्रनिर्माण के लिए हम पल-पल लगा देंगे, अपना कण-कण लगा देंगे
हमें अब चूकना नहीं है, बैठना नहीं है. हमें रामकाज से राष्ट्रकाज की ओर बढ़ना है