ADVERTISEMENT

अब PM इंटर्नशिप स्कीम में शामिल हो सकते हैं बैंक और वित्तीय संस्थान, कंपनियों की लिस्ट कहां देखें?

PM इंटर्नशिप स्कीम के तहत 5 साल में एक करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी08:32 PM IST, 03 Dec 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

बैंक, फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशंस अब PM इंटर्नशिप स्कीम (PMIS) में हिस्सा ले सकते हैं. पहले इस योजना के लिए टॉप 500 कंपनियों का चुनाव किया गया था. इन कंपनियों में बीते 5 साल में 1 करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप उपलब्ध कराने का लक्ष्य योजना में रखा गया है.

इन टॉप कंपनियों की पहचान बीते 3 साल में एवरेज CSR खर्च के आधार पर की गई है. अब इन कंपनियों के अलावा कोई भी कंपनी/बैंक या फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन MCA (कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय) की मंजूरी के बाद इंटर्नशिप देने के लिए स्कीम में शामिल हो सकता है. इसकी जानकारी MCA में राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने राज्यसभा में एक सवाल के जवाब में दी है.

अब तक आए 6 लाख से ज्यादा आवेदन

3 अक्टूबर को लॉन्च की गई इस स्कीम के तहत FY25 में 1.25 लाख लोगों को इंटर्नशिप देने का टारगेट रखा गया है. मौजूदा सिलेक्शन प्रोसेस के लिए अब तक 6.25 लाख आवेदन आ चुके हैं. PMIS की घोषणा 2024-25 के बजट में की गई थी.

इस स्कीम को एक ऑनलाइन पोर्टल 'pminternship.mca.gov.in' के जरिए लॉन्च किया गया है. इस पर पार्टनर कंपनियों की लिस्ट भी उपलब्ध है.

इस योजना का उद्देश्य इच्छुक प्रतिभागियों को ट्रेनिंग, अनुभव और काम के असली माहौल में उनके कौशल का विकास करने में मदद करना है.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT