तेलंगाना में बेटिंग ऐप्स यानी ऑनलाइन जुए वाले ऐप्स के विज्ञापन को लेकर बवाल खड़ा हो गया है. मशहूर अभिनेता विजय देवरकोंडा, राणा दग्गुबाती, प्रकाश राज और मंचू लक्ष्मी समेत 25 सिलेब्रिटीज पर पुलिस ने केस दर्ज किया है. इन सितारों पर अवैध ऑनलाइन बेटिंग ऐप्स का प्रचार करने का आरोप है.
ये FIR एक बिजनेसमैन फणिंद्र शर्मा की शिकायत पर दर्ज की गई है. उन्होंने आरोप लगाया है कि इन सितारों और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स ने भारी पैसे लेकर इन गैरकानूनी ऐप्स का प्रमोशन किया, जिससे आम लोग इन ऐप्स पर पैसा लगाने लगे और कई परिवार आर्थिक संकट में फंस गए.
FIR में कहा गया है कि ये ऐप्स और वेबसाइट्स, सिलेब्रिटीज के जरिए सोशल मीडिया पर खूब प्रचार कर रही थीं. लाखों रुपये का लेनदेन इन प्लेटफॉर्म्स पर हो रहा था और इसका सबसे बुरा असर मध्यम और निम्न वर्ग के लोगों पर पड़ा.
शिकायतकर्ता ने बताया कि वो खुद भी एक ऐप पर पैसे लगाने जा रहे थे, लेकिन परिवार की चेतावनी पर रुक गए. उन्होंने कहा कि ये ऐप्स लोगों को लालच में डालकर उनकी मेहनत की कमाई छीन रही हैं और लोग धीरे-धीरे इन पर निर्भर होकर बर्बाद हो रहे हैं.
अभिनेता प्रकाश राज ने सफाई दी है कि उन्होंने इस तरह का एक विज्ञापन 2015 में किया था और एक साल के अंदर उससे अलग हो गए थे. अब वे इस केस से जुड़ी पूरी जानकारी जुटा रहे हैं.भारतीय न्याय संहिता की धोखाधड़ी से जुड़ी धाराओं, IT एक्ट और राज्य के कानूनों के तहत FIR दर्ज की गई है.
कुछ महीने पहले ही तेलंगाना पुलिस ने सुपरस्टार अल्लू अर्जुन को एक सिनेमा हॉल में हुई भगदड़ के मामले में गिरफ्तार किया था. उस वक्त भी काफी बवाल मचा था और मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी को खुद फिल्म इंडस्ट्री से मुलाकात कर सफाई देनी पड़ी थी कि कानून व्यवस्था पर कोई समझौता नहीं होगा.