ADVERTISEMENT

हिंडनबर्ग से लेकर OCCRP तक... BJP सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने संसद में खोला भारत विरोधी विदेशी ताकतों का काला चिट्ठा

हर स्‍तर पर भारत की बढ़ती साख से इतर दूसरी ओर कुछ विदेशी संगठनों ने लगातार नकारात्‍मक खबरें फैलाई हैं.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी05:49 PM IST, 05 Dec 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

संसद के उच्‍च सदन में BJP के राज्‍यसभा सदस्‍य सुधांशु त्रिवेदी ने गुरुवार को भारत विरोधी विदेशी ताकतों का कच्‍चा चिट्ठा खोल कर रख दिया. 14 पेज की रिपोर्ट पेश करते हुए उन्‍होंने OCCRP और जॉर्ज सोरोस के बारे में तथ्‍य सामने रखे.

दरअसल, भारत पिछले कुछ वर्षों में सबसे तेजी से बढ़ती हुई अर्थव्‍यवस्‍था बनी है. दुनियाभर के देशों ने भारत की ग्रोथ स्‍टोरी की सराहना की है. IMF से लेकर वर्ल्‍ड बैंक तक ने सबसे तेजी से बढ़ती इकोनॉमी 'भारत' का लोहा माना है. दु‍निया के अलग-अलग हिस्‍सों में जियो-पॉलिटिकल टेंशन के बीच वैश्विक स्‍तर पर भारत की स्थिति मजबूत हुई है.

हर स्‍तर पर भारत की बढ़ती साख से इतर दूसरी ओर कुछ विदेशी संगठनों ने लगातार नकारात्‍मक खबरें फैलाई हैं. सुधांशु त्रिवेदी ने राज्‍यसभा में बताया कि विदेशी ताकतों ने किस तरह देश की छवि खराब करने की कोशिश की है.

संसद सत्र शुरू होते ही भारत-विरोधी रिपोर्ट!

राज्‍यसभा सदस्‍य ने कहा कि पिछले 3 साल में संसद का सत्र शुरू होते ही भारत के सामरिक, आर्थिक और सामाजिक हित के खिलाफ रिपोर्ट जारी की जाती रही है. फ्रेंच पब्लिकेशन ने ऑर्गेनाइज्ड क्राईम एंड करप्शन रिपोर्टिंग प्रोजेक्ट (OCCRP) को लेकर एक रिपोर्ट जारी किया, जिसमें दावा किया गया है कि इस संगठन को फॉरन फंडिंग मिलते रहे हैं, जिसका संबंध जॉर्ज सोरोस के साथ भी है.

क्रोनोलॉजी: संयोग है या प्रयोग?

हिंडनबर्ग की भ्रामक रिपोर्ट का जिक्र करते हुए BJP सांसद ने कहा कि 22 जुलाई से 9 अगस्त के बीच संसद का माॅनसून सत्र हुआ और 10 अगस्त को हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आई. क्या ये सब महज एक संयोग ही था.

कुछ और संयोग देखिए:

  • रिपोर्ट- 1

    • 29 जनवरी 2021 से बजट सत्र की शुरुआत हुई थी.

    • 3 फरवरी 2021 को किसानों को लेकर रिपोर्ट आई.

  • रिपोर्ट- 2

    • 19 जुलाई 2021 से माॅनसून की शुरुआत होती है.

    • 18 जुलाई 2021 को पेगासस रिपोर्ट आती है.

  • रिपोर्ट- 3

    • 31 जनवरी 2023 से बजट सत्र शुरू होता है.

    • 24 जनवरी 2023 को हिंडनबर्ग की रिपोर्ट सामने आई.

  • रिपोर्ट- 4

    • जनवरी 2023 में संसद के सत्र की शुरुआत होती है.

    • 17 जनवरी 2023 को BBC की डॉक्यूमेंट्री रिलीज की जाती है.

  • रिपोर्ट- 5

    • 20 जुलाई 2023 को भारत के सांसद का सत्र शुरू होता है और

    • 19 जुलाई को यानी सत्र शुरू होने के ठीक एक दिन पहले मणिपुर हिंसा का वीडियो सामने आता है.

  • रिपोर्ट- 6

    • मई 2024 में जिस दौरान भारत में आम चुनाव हो रहे होते हैं.

    • 20 मई 2024 को कोविड वैक्सीन को लेकर एक रिपोर्ट छपती है.

  • रिपोर्ट- 7

    • मौजूदा शीतकालीन सत्र 25 नवंबर से शुरू होता है.

    • इससे ठीक पहले भारतीय बिजनेस घराने के बारे में 20 नवंबर को US-DoJ की रिपोर्ट आती है.

सुधांशु त्रिवेदी ने एक-एक कर भारत विरोधी सारी रिपाेर्ट्स का जिक्र करते हुए देश को अस्थिर करने की साजिश की ओर सदन का ध्‍यान आकृष्‍ट किया.

नीचे देखिए रिपोर्ट:

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT