सिर्फ दो दिन और विमानों को बम से उड़ाने की 10 धमकियां! इसे लेकर भारत सरकार बेहद गंभीर है. NDTV के मुताबिक मामले को लेकर आज सिविल एविएशन मंत्रालय में उच्चस्तरीय बैठक हो रही है. इस बैठक में MoCA, DGCA, CISF, BCAS, एयरलाइंस और AAI के अधिकारी शामिल हैं.
इन दो दिनों के दौरान एयर इंडिया (Air India), एयर इंडिया एक्सप्रेस, स्पाइसजेट (Spicejet), अकासा एयर और इंडिगो (Indigo) के विमानों को बम से उड़ाने की धमकियां मिल चुकी हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक, इनमें से कई धमकियां विदेशों से आई है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर जिन अकाउंट्स से ऐसी धमकियां मिली हैं, उनकी पहचान की जा चुकी है. कई अकाउंट्स को सस्पेंड भी किया गया है.
मंगलवार को एयर इंडिया की नई दिल्ली से शिकागो की फ्लाइट को कनाडा डायवर्ट किया गया. इस उड़ान को लेकर ऑनलाइन पोस्ट में बम की धमकी दी गई थी.
मंगलवार को एयर इंडिया की दिल्ली-शिकागो, इंडिगो की दम्मम-लखनऊ, एयर इंडिया एक्सप्रेस की अयोध्या-बेंगलुरु, स्पाइसजेट की दरभंगा-मुंबई, अकासा एयर की बागडोगरा-बेंगलरु, अलायंस एयर की अमृतसर-देहरादून-दिल्ली और एयर इंडिया एक्सप्रेस की मदुरई-सिंगापुर उड़ानों को बम की धमकियां मिलीं.
इससे पहले सोमवार को इंडिगो की दो और एयर इंडिया की एक उड़ान को भी बम की धमकी मिली थी, जो बाद में फर्जी साबित हुए.
एयर इंडिया ने कहा कि 15 अक्टूबर को दिल्ली से शिकागो की फ्लाइट AI127 को लेकर धमकी ऑनलाइन पोस्ट के जरिए मिली. इसके बाद फ्लाइट को कनाडा में इकालुइट एयरपोर्ट पर लैंड किया गया.
एयरलाइन के मुताबिक एयरक्राफ्ट और मुसाफिरों की सिक्योरिटी प्रोटोकॉल के तहत री-स्क्रीनिंग की गई. एयर इंडिया ने एयरपोर्ट पर एजेंसियों को अलर्ट किया कि वो मुसाफिरों की मदद करें जिसे समय पर उनका सफर दोबारा शुरू हो सके.
वहीं इंडिगो ने बम की धमकी को लेकर कहा कि 'हमें दम्मम, सऊदी अरब से लखनऊ की उड़ान 6E 98 को लेकर जानकारी है. हमारे लिए मुसाफिरों और क्रू की सुरक्षा सबसे बड़ी प्राथमिकता है और हम संबंधित अथॉरिटीज के साथ करीबी तौर पर काम कर रहे हैं. हम गाइडलाइंस के मुताबिक सभी जरूरी कदम उठा रहे हैं.'
स्पाइसजेट के एयरक्राफ्ट की मुंबई एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंडिंग हुई. इसके बाद उसे सावधानी के तौर पर आइसोलेशन बे में भेज दिया गया. एयरलाइन के प्रवक्ता ने कहा कि सभी मुसाफिरों को सामान्य तौर पर उतारा गया और सुरक्षा एजेंसियों को तुरंत ही सूचना दे दी गई. सिक्योरिटी चेक के बाद एयरक्राफ्ट को आगे ऑपरेशंस के लिए क्लियरेंस दी गई.
अकासा एयर के प्रवक्ता ने कहा कि 'उनकी फ्लाइट को लेकर सिक्योरिटी अलर्ट मिला. कैप्टन ने सभी जरूरी इमरजेंसी प्रक्रियाओं का पालन किया और बेंगलुरु में सुरक्षित लैंडिंग हुई. सभी मुसाफिरों को विमान से उतारा गया और स्थानीय अथॉरिटीज ने जरूरी सुरक्षा कदम उठाए.'