Central Govt. Employees DA Hike: दिवाली से पहले केंद्रीय कर्मचारियों के दो दिनों में दो गुड न्यूज मिली हैं. सरकार ने महंगाई भत्ते (Central Employees DA Hike) को 4% बढ़ा दिया है.
आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में महंगाई भत्ते (DA) को 4% बढ़ाने को मंजूरी दे दी गई. इसके पहले सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के लिए एक महीने के बोनस का भी ऐलान किया था.
महंगाई भत्ते को बढ़ाने को लेकर कयास पहले से ही लगाए जा रहे थे, लेकिन अब कैबिनेट ने इस पर मुहर लगा दी है. कैबिनेट के इस फैसले के बाद महंगाई भत्ता 42% से बढ़कर 46% हो गया है. इस फैसले का फायदा 48.67 लाख मौजूदा सरकारी कर्मचारी और 67.95 लाख पेंशनर को फायदा होगा.
सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि कर्मचारियों के अक्टूबर की सैलरी में ही नई DA की दरें जोड़ी जाएंगी. 1 जुलाई से सरकारी कर्मचारियों और पेंशनधारियों को 4% बढ़ा हुआ DA मिलेगा, यानी उन्हें 3 महीने के एरियर (जुलाई, अगस्त और सितंबर) के साथ ये DA और DR मिलेगा.
मतलब ये कि दिवाली के मौके पर केंद्रीय कर्मचारियों के हाथों में एक मोटी रकम होगी. कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी 7वें वेतन आयोग की सिफारिशों के आधार पर मंजूर फॉर्मूले पर ही की गई है.
इसके अलावा अनुराग ठाकुर ने बताया कि रेलवे के नॉन गैजेटेड कर्मचारियों को भी सरकार ने बोनस देने का फैसला किया है, उन्हें 78 दिन की सैलरी के बराबर का बोनस दिया जाएगा. ये बोनस रेलवे के 11 लाख 7 हजार 346 नॉन गैजेटेड कर्मचारियों को मिलेगा. इस पर सरकार के 1,969 करोड़ रुपये खर्च होंगे.