ADVERTISEMENT

Cabinet Decisions: खरीफ फसलों की MSP में बंपर बढ़ोतरी, BSNL के रिवाइवल प्लान को हरी झंडी, ₹89,050 करोड़ मंजूर

Cabinet Meeting Decisions: केंद्र सरकार की ओर से देश के किसानों को बड़ा तोहफा मिला है. सरकार तूर, उड़द समेत कई खरीफ फसलों की MSP में बंपर बढ़ोतरी कर दी है.
NDTV Profit हिंदीजितेन्द्र ज्योति
NDTV Profit हिंदी09:56 PM IST, 07 Jun 2023NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

देश के किसानों को सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है. आज यानी 7 जून को केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में खरीफ फसलों के मिनिमम सपोर्ट प्राइस (MSP) में मार्केटिंग सीजन 2023-24 के लिए बंपर बढ़ोतरी की गई है. धान समेत तूर दाल, उड़द दाल, धान और मक्के की MSP बढ़ा दी गई है.

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि इस साल खाद्यान्न फसल उत्पादन 330 मिलियन टन होने की उम्मीद है.

खरीफ फसल की MSP बढ़ाने को कैबिनेट मंजूरी

केंद्रीय कैबिनेट ने खरीफ फसलों की MSP में बढ़ोतरी कर दी है. इसमें धान समेत दाल, मक्का शामिल है. दाल (मूंग) की MSP में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी की गई है. अब ये 7755 रुपये से बढ़ाकर 8558 रुपये रुपये प्रति क्विंटल हो गया है.

अब तुअर दाल का MSP 7,000 रुपए प्रति क्विंटल हो गया है. उड़द दाल की MSP में 350 रुपए प्रति क्विंटल की बढ़ोती को मंजूरी दी गई है. ये अब बढ़कर 6950 रुपए प्रति क्विंटल हो गई है. मक्के की MSP 128 रुपए प्रति क्विंटल बढ़ाने और धान की MSP 143 रुपए प्रति क्विंटल बढ़ाने को मंजूरी मिली है. 

मक्के की MSP में 128 रुपए की बढ़ोतरी की है. इसके अलावा ग्रेड A धान की MSP में 143 रुपए की बढ़ोतरी की गई है. वहीं, सामान्य धान की MSP में 143 रुपए की बढ़ोतरी हुई है.

इन फसलों में MSP बढ़ाने को मंजूरी

(मार्केटिंग सीजन 2023-24)

  • मूंग की MSP 7755 रुपये से बढ़ाकर 8558 रुपये/क्विंटल किया गया

  • धान (सामान्य) की MSP 2040 रुपये से बढ़कर 2183 रुपये/क्विंटल

  • ग्रेड A धान की MSP में 143 रुपये बढ़ी, 2060 रुपये से बढ़कर 2203 रुपये/क्विंटल

  • तूर की MSP में 400 रुपये की बढ़ोतरी, 6600 रुपये से बढ़कर 7000 रुपये/क्विंटल

  • उड़द की MSP में 350 रुपये की बढ़ोतरी, 6600 रुपये से बढ़कर 6950 रुपये/क्विंटल

  • मक्के की MSP में 128 रुपये की बढ़ोतरी, 1962 रुपये से बढ़ाकर 2090 रुपये/क्विंटल

  • मूंगफली की MSP 9% बढ़ी, 5850 रुपये से बढ़ाकर 6357 रुपये/क्विंटल

  • कॉटन (मीडियम स्टेपल) की MSP 8.9% बढ़ाकर 6,620 रुपये/क्विंटल

  • कॉटन (लॉन्ग स्टेपल) की MSP 10% बढ़ाकर 7,020 रुपये/क्विंटल

क्या होता है MSP

MSP का मतलब होता है मिनिमम सपोर्ट प्राइस यानि की फसलों की न्यूनतम तय राशि. देश के किसानों की हितों की सुरक्षा करते हुए सरकार फसल को लेकर एक दाम तय करती है, जिसे MSP (मिनिमम सपोर्ट प्राइस) कहा जाता है. एक तरीके से यह किसानों के लिए एक भरोसा है कि सरकार उनकी फसलों की खरीद निश्चित न्यूनतम कीमत पर करेगी. 

BSNL का रिवाइवल प्लान

BSNL के तीसरे रिवाइवल प्लान को कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है, इसके तहत 89050 करोड़ रुपये दिए जाएंगे. इसमें BSNL के लिए 4G/5G स्पेक्ट्रम का आवंटन किया जाएगा. BSNL के लिए ऑथराइज्ड पूंजी को 1.5 लाख करोड़ से 2.1 लाख करोड़ बढ़ाया जाएगा. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि BSNL अभी देश के कुछ हिस्सों में 4G सेवाएं दे रही है, बहुत जल्द ही इसका विस्तार पूरे देश में हो जाएगा.

गुरुग्राम में मेट्रो विस्तार

कैबिनेट से गुरुग्राम में मेट्रो कनेक्टिविटी को 28.5 किलोमीटर बढ़ाया जाएगा. मिनिस्ट्री ऑफ हाउसिंग एंड अर्बन अफेयर्स के प्रस्ताव को कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है. HUDA सिटी सेंटर से साइबर सिटी तक मेट्रो कनेक्टिविटी को मंजूरी के बाद 5453 करोड़ रुपये की लागत से 4 साल में इसे पूरा किया जाएगा.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT