चैंपियंस ट्रॉफी के मुकाबले कब और कहां होंगे, इसका पूरी शेड्यूल जारी हो गया है. पहला मुकाबला 19 फरवरी को होगा और 10 मार्च को फाइनल खेला जाएगा. भारत और पाकिस्तान के गतिरोध के चलते ये तारीखें लंबी चर्चा के बाद तय की गई हैं. भारत -पाकिस्तान के बीच पहला मुकाबला 23 फरवरी को UAE में खेला जाएगा.
2025 में फरवरी-मार्च में ये टूर्नामेंट पाकिस्तान और UAE में खेला जाएगा. भारत ने पाकिस्तान में खेलने से इनकार कर दिया था, इसलिए UAE को एक न्यूट्रल वेन्यू मानते हुए यहां मैच कराने का फैसला लिया गया. UAE में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले होगे, इसके अलावा भारत के सभी मुकाबले UAE में ही खेले जाएंगे. साथ ही वहां भारत के सेमीफाइनल और फाइनल में पहुंचने वाले मैच आयोजित होंगे.
पहला मुकाबला 19 फरवरी को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच होगा. इसके ठीक अगले दिन भारत और बांग्लादेश की भिड़ंत होगी, भारत और पाकिस्तान 23 फरवरी को आमने-सामने होंगे.
कुल मिलाकर करीब 19 दिन चलने वाले टूर्नामेंट में 15 मैच खेले जाएंगे
दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम टूर्नामेंट का न्यूट्रल वेन्यू होगा, जहां भारत के मैच खेले जाएंगे
भारत, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और बांग्लादेश को ग्रुप "A" और अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका को ग्रुप "B' में रखा गया है
पाकिस्तान में लाहौर, कराची और रावलपिंडी में मैचों का आयोजन होगा, जबकि UAE में दुबई में मैच खेले जाएंगे. ICC ने एक सेमीफाइनल की मेजबानी दुबई को भी दी है. यह पहला सेमीफाइनल 4 मार्च को खेला जाएगा.