ADVERTISEMENT

Changes from July 1: LPG सिलिंडर सस्ता, गाड़ियां महंगी; देश में नए कानून लागू, जानिए आज से क्या क्या बदला?

हर महीने की पहली तारीख से कुछ बदलाव लागू होते हैं, जिनका हमारी जेब पर सीधा असर पड़ता है.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी08:48 AM IST, 01 Jul 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

जुलाई महीने की शुरुआत के साथ ही देश भर में कई सारे बदलाव लागू हो रहे हैं. इनमें से कई बदलावों का आप पर और आपकी जेब पर सीधा असर पड़ेगा. आज यानी 1 जुलाई से टाटा मोटर्स की गाड़ियां महंगी हो गई हैं, जबकि दूसरी ओर LPG सिलिंडर लगातार चौथे महीने सस्‍ती हो गई है.

1 जुलाई से ही देश में भारतीय न्‍याय संहिता समेत 3 नए कानून लागू हो रहे हैं. ब्रिटिश जमाने से चले आ रहे कानून खत्‍म हो गए हैं. वहीं, क्रेडिट कार्ड पेमेंट से जुड़े नियमों में भी बदलाव हुए हैं. आइए जानते हैं, इन बदलावों के बारे में.

सस्‍ता हुआ कमर्शियल LPG सिलिंडर

आज से 19 किलो वाला LPG सिलिंडर सस्‍ता हो गया है. तेल मार्केटिंग कंपनियों (OMCs) ने 19 किलो वाले कमर्शियल LPG सिलिंडर के दाम में 30 रुपये कटौती की है. हालांकि 14.2 KG वाले घरेलू सिलिंडर की कीमत में कोई राहत नहीं दी गई है.

कमर्शियल सिलिंडर की कीमतों में जून में और उससे पहले भी कटौती की गई थी. ये लगातार चौथी बार है, जब कमर्शियल LPG सिलिंडर के दाम कम किए गए हैं.

नीचे देखें, दिल्‍ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्‍नई में पहले कितनी थी कीमत और अब कितनी हो गई है.

देश में 3 नए कानून

देशभर में आज, 1 जुलाई सोमवार से तीन नए आपराधिक कानून लागू हो गए हैं और इसी के साथ गुलाम भारत में बने कानूनों का अ‍स्तित्‍व खत्‍म हो गया है. ब्रिटिश काल के भारतीय दंड संहिता (IPC), दंड प्रक्रिया संहिता (CrPC) और इंडियन एविडेंस एक्‍ट (IEC) की जगह भारतीय न्‍याय संहिता (BNS), भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS) और भारतीय साक्ष्‍य संहिता (BSS) लागू हो गए हैं.

नए कानूनों से एक आधुनिक न्याय प्रणाली स्थापित होगी जिसमें ‘जीरो FIR', ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराना, ‘SMS' (मोबाइल फोन पर संदेश) के जरिये समन भेजने जैसे बदलाव शामिल हैं. सभी जघन्य अपराधों के वारदात स्थल की अनिवार्य वीडियोग्राफी जैसे प्रावधान भी इसमें शामिल हैं. किसी भी मामले में मुकदमा/सुनवाई पूरी होने के 45 दिन के भीतर फैसला सुनाया जाएगा.

क्रेडिट कार्ड के नए नियम

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के बनाए गए नियमों के अनुसार, 1 जुलाई से क्रेडिट कार्ड के बिल पेमेंट को लेकर नए बदलाव लागू होंगे. RBI ने निर्देश दिया है कि 1 जुलाई से सभी क्रेडिट कार्ड पेमेंट भारत बिल पेमेंट प्रणाली (BBPS) के माध्यम से किए जाने चाहिए. अब तक क्रेडिट कार्ड बिल पेमेंट में अलग-अलग प्‍लेटफॉर्म का बहुत इस्‍तेमाल होता था. इस नए फैसले से फोनपे, CRED, बिलडेस्क और इंफीबीम एवेन्यूज जैसे प्रमुख फिनटेक प्लेटफॉर्म प्रभावित होंगे.

महंगा हुआ गाड़ी खरीदना

टाटा मोटर्स ने अपने कमर्शियल वाहनों की कीमतों में 2% तक की बढ़ोतरी करने की घोषणा की थी. ये बढ़ोतरी 1 जुलाई यानी आज से लागू हो गई है. ये बढ़ोतरी सभी प्रकार के कमर्शियल वाहनों पर लागू होगी, हालांकि अलग-अलग मॉडल और वैरिएंट के हिसाब से इसमें थोड़ा बहुत अंतर हो सकता है.

कंपनी का कहना है कि बढ़ती हुई लागतों को कवर करने के लिए ये फैसला लिया गया है. देश की सबसे बड़ी ऑटो मेकर्स कंपनी टाटा मोटर्स ने इससे पहले मार्च में भी अपने कमर्शियल वाहनों की कीमतों में 2% तक का इजाफा किया था.

हीरो ने भी बढ़ा दी कीमतें

हीरो मोटोकॉर्प ने अपने पोर्टफोलियो में शामिल सभी बाइक और स्‍कूटर की कीमतें 1,500 रुपये तक बढ़ा दी है. जून के आखिर में कंपनी ने कहा था कि इनपुट कॉस्‍ट में लगातार बढ़ोतरी के चलते कंपनी इसका कुछ भार ग्राहकों पर डाल रही है. आज से कंपनी की स्‍प्‍लेंडर, पैशन जैसे मॉडल्‍स की बाइक के साथ-साथ Destini और Xoom जैसे स्‍कूटर्स खरीदना भी महंगा हो गया है.

दूसरी सिम के लिए इंतजार

सिम कार्ड चोरी हो जाने, गुम हो जाने या डैमेज हो जाने की स्थिति में अब आपको स्‍टोर से तुरंत नया सिम नहीं मिलेगा. TRAI के नए नियमों के मुताबिक, इसका लॉक-इन पीरियड बढ़ा दिया गया है. अब आपको 7 दिन तक इंतजार करना पड़ सकता है. सिम स्वैप फ्रॉड से बचने के लिए इस नियम को लागू किया गया है. मार्च 2024 में ट्राई ने एक एक्स पोस्ट के जरिए 1 जुलाई से सिम पोर्ट कराने के नियम में इस बदलाव के संबंध में जानकारी शेयर की थी. इसकी डेट आगे बढ़ाने को लेकर फिलहाल कोई अपडेट नहीं है.

इस महीने 12 दिन बंद रहेंगे बैंक

जुलाई में बैंकों में कुल 12 दिन छुट्टियां रहेंगी. इनमें रविवार, दूसरे और चौथे शनिवार के अलावा त्योहारों के कारण भी बैंक बंद रहेंगे. इन छुट्टियों के दौरान हालांकि आप ATM, कैश डिपॉजिट, ऑनलाइन बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग के जरिए अपने काम कर सकते हैं.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT