महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने राहुल गांधी पर धारावी के बारे में गलत जानकारी फैलाने का आरोप लगाया है. उन्होंने ये भी कहा कि धारावी को सभी को प्राथमिकता देनी चाहिए, क्योंकि इसके पुनर्विकास से लाखों लोगों को घर और बेहतर जीवन मिलेगा.
CM शिंदे ने धारावी के लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे राजनीतिक लोगों को अलग रखकर सोचें कि उनके लिए क्या फायदेमंद है.
राहुल गांधी मुंबई में बहुत बड़ी 'तिजोरी' लेकर आए हैं. हमें लगा कि वे महाराष्ट्र को कुछ देने के लिए इसे लेकर आए हैं. लेकिन वे महाराष्ट्र की 'तिजोरी' लूटने आए हैं. उन्होंने धारावी के बारे में गलत जानकारी दी है. धारावी में 2 लाख लोगों को घर मिलेंगे. सभी को धारावी को प्राथमिकता देनी चाहिए. ये सबसे बड़ी परियोजना है और मैं धारावी के लोगों से अपील करूंगा कि वे राजनीतिक लोगों को अलग रखें और देखें कि आपके लिए क्या फायदेमंद है.एकनाथ शिंदे, CM, महाराष्ट्र
महाराष्ट्र चुनाव के साथ ही विपक्षी पार्टियां राजनीतिक फायदे के लिए धारावी पर बयानबाजी कर प्रदेश सरकार को घेरने की कोशिश कर रही हैं. लेकिन राजनीतिक पार्टियों को इस बारे में संवेदनशीलता से सोचने की जरूरत है.
धारावी दुनिया के सबसे बड़े स्लम एरिया में से एक है. अदाणी ग्रुप की अगुवाई में चलाया जा रहा पुनर्विकास कार्यक्रम दुनिया का सबसे बड़ा रीडेवलपमेंट प्रोजेक्ट है. 10 लाख के करीब लोग यहां अमानवीय जीवन जीने के लिए मजबूर थे.
अब रीडेवलपमेंट के जरिए इन्हें और इनकी आने वाली पीढ़ियों के लिए एक बेहतर वर्तमान और भविष्य सुनिश्चित हो पाएगा. इन्हें साफ-स्वच्छ वातावरण मिल पाएगा, जहां ये परिवार खुलकर सांस ले पाएंगे.