अगर आपको मुंबई में कोल्डप्ले कंसर्ट की टिकट नहीं मिल पाई है और फिर भी आप कोल्डप्ले के माहौल को महसूस करना चाहते हैं, तो हम आपको एक बेहतर विकल्प बता सकते हैं. ये ना केवल आपको कोल्डप्ले कंसर्ट का मजा दिलाएगा, बल्कि आपको एक इंटरनेशनल डेस्टिनेशन भी कवर करवाएगा. समझते हैं कैसे?
कोल्डप्ले 'Music Of The Spheres' वर्ल्ड टूर पर 11, 12 और 14 जनवरी को अबू धाबी में परफॉर्म करेगा. इसकी टिकट सेल 27 सितंबर से शुरू होने वाली है.
चलिए दिल्ली के किसी शख्स के लिए मुंबई और अबू धाबी में कोल्डप्ले कंसर्ट के खर्च को कैलकुलेट करते हैं.
कोल्डप्ले 18, 19 और 21 जनवरी को मुंबई में परफॉर्म करेगा. BookMyShow के मुताबिक टिकट 2,500 रुपये से 35,000 रुपये की रेंज में है. हालांकि Viagogo जैसी रीसेल वेबसाइट पर प्राइस लाखों में पहुंच चुका है.
दिल्ली से मुंबई आने वाले किसी फैन को 17 और 18 जनवरी की राउंड फ्लाइट ट्रिप करीब 11,000 रुपये की पड़ेगी. MakeMyTrip के मुताबिक 17 जनवरी से 19 जनवरी के बीच कंसर्ट वेन्यू DY पाटिल स्टेडियम के आसपास होटल स्टे औसतन 35,000 रुपये का पड़ेगा. हालांकि कुछ होटल तो मुंबई में 2 रात के 1 लाख रुपये तक ले रहे हैं.
तो इस हिसाब से अगर हम सबसे महंगी 35,000 रुपये वाली टिकट पर ट्रिप की कॉस्टिंग देखें, तो ये 81,000 रुपये बैठती है, जबकि सबसे सस्ती 2,500 रुपये की टिकट पर ये 48,400 रुपये है.
ये तो सिर्फ स्टैंडर्ड प्राइस हैं. कोल्डप्ले की टिकट के प्राइस ब्लैक मार्केट में लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं.
जायद स्पोर्ट्स सिटी स्टेडियम में कोल्डप्ले की टिकट 195 AED से 1,495 AED के बीच हैं. मतलब ये 4,443 रुपये से 11,618 रुपये के बीच हैं. हम कैलकुलेशन के लिए सबसे महंगी टिकट ले रहे हैं. फिर MakeMyTrip के मुताबिक दिल्ली से अबू धाबी की राउंड ट्रिप फ्लाइट औसतन 25,000 रुपये की है.
48 घंटे का UAE ट्रांजिट वीजा AED 55 (1,253 रुपये) का है. सिटी सीजंश अल हमरा होटल में 10 से 12 जनवरी के बीच स्टे प्राइसिंग 19,579 रुपये है. ये वेन्यू से 14 किलोमीटर दूर है.
कुलमिलाकर सबसे मंहगी टिकट के साथ अबू धाबी कंसर्ट ट्रिप 57,450 रुपये की पड़ेगी. जबकि सबसे सस्ती टिकट के साथ ये 50,275 रुपये की पड़ेगी. ये प्राइसेज आपके रुकने के दिन, टिकट टाइप, होटल टाइप जैसी चीजों से घटते-बढ़ते रहेंगे.
अबू धाबी के अलावा कोल्डप्ले मेलबर्न, सिडनी, हॉन्ग कॉन्ग समेत अन्य शहरों में परफॉर्म करेगा. अबू धाबी कंसर्ट में कोल्डप्ले को फिलिस्तीनी-चिली सिंगर एलिएना सपोर्ट करेंगी. तो अगर आप मुंबई कंसर्ट की टिकट ना मिलने से निराश हैं, तो आपके पास बहुत ऑप्शंस हैं.