चक्रवाती तूफान दाना (Cyclone Dana) की वजह से ओडिशा और पश्चिम बंगाल के कई इलाके प्रभावित हैं. तूफान की वजह से पूर्व भारत की ओर कई उड़ाने रद्द कर दी गई हैं. कोलकाता एयरपोर्ट और भुवनेश्वर इंटरनेशनल एयरपोर्ट बंद कर दिया गया है.
वहीं दूसरी ओर 500 से ज्यादा ट्रेनें भी रद्द कर दी गई हैं. तटीय इलाकों में लैंडफॉल भी शुरू हो चुका है. यहां हम आपको तूफान को लेकर हर बड़ी अपडेट देंगे.
एक अधिकारी ने बताया कि भद्रक जिले के चंदाबली में आखिरी छह घंटे में सबसे अधिक 131.6 मिमी बारिश हुई जबकि बालासोर में 42.8 मिमी बारिश हुई. NDRF और ODRF की टीमें भद्रक जिले के धामरा क्षेत्र में तेज हवा और भारी बारिश के बावजूद काम कर रही हैं.
ओडिशा के उच्च शिक्षा मंत्री और भद्रक जिले के प्रभारी सूर्यवंशी सूरज ने बताया कि गंभीर चक्रवाती तूफान ‘दाना’ के कारण जिले में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है.
ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने तूफान से निपटने के लिए ओडिशा सरकार की तैयारियों के बारे में जानकारी ली है. पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने ओडिशा के सीएम मोहन माझी से फोन पर बात की और हर संभव मदद का आश्वासन दिया है.
साइक्लोन के चलते भारी बारिश के कारण ओडिशा के 16 जिलों में अचानक बाढ़ आने की IMD के पूर्वानुमान के बीच मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने कहा कि उनकी सरकार किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है और संभावित प्रभावों को कम करने के लिए पर्याप्त उपाय किए गए हैं. उन्होंने विशेष राहत आयुक्त कार्यालय में नियंत्रण कक्ष का दौरा भी किया.
पश्चिम बंगाल के पूर्वी मेदिनीपुर में चक्रवात का सबसे ज्यादा असर देखने को मिल रहा है और दीघा जैसी जगहों पर भारी बारिश हुई है. बिजली के तार टूटने से कई सेवाएं ठप पड़ गई. वहीं कई जगहों पर पेड़ उखड़ गए. अधिकारी अलर्ट पर हैं.
तूफान के खतरे को देखते हुए पश्चिम बंगाल के कोलकाता एयरपोर्ट और ओडिशा के भुवनेश्वर एयरपोर्ट पर सेवाएं बंद की गई थींं. दोनों ही एयरपोर्ट्स पर शुक्रवार की सुबह 8 बजे से सेवाएं फिर से शुरू कर दी गई हैं.