ADVERTISEMENT

दिल्ली के डेवलपर ने कर दिया खेला, खरीदा 'जियोहॉटस्टार' डोमेन नेम; रिलायंस को दिया ऑफर

ऐप डेवलपर ने Disney+Hotstar और Reliance के JioCinema के विलय की आशंका के साथ 2023 में डोमेन नाम खरीदा था.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी06:11 PM IST, 24 Oct 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

दिल्ली के एक ऐप डेवलपर ने हाल ही में एक ऐसा कदम उठाया है जो चर्चा का विषय बन गया है. ऐप डेवलपर ने डोमेन नाम 'JioHotstar.com; खरीदा है, वो कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में पढ़ाई के अपने सपने को पूरा करने के लिए इसे रिलायंस इंडस्ट्रीज को बेचना चाहता है. चलिए जानते हैं क्या है ये पूरा मामला क्या है?

खबर आने के कुछ ही समय बाद, डेवलपर ने एक सवाल के जवाब में NDTV प्रॉफिट को बताया, कि रिलायंस के अंबुजेश यादव, AVP, कमर्शियल्स, ने डोमेन के बारे में उससे पूछा. डेवलपर ने MBA के लिए ट्यूशन फीस के लिए £93,345 का एक अनुरोध किया, जिसे इनकार कर दिया गया. रिलायंस ने इस मामले में कानूनी कार्रवाई करने की योजना का संकेत दिया है.

डेवलपर ने अपनी निराशा व्यक्त करते हुए कहा, 'मुझे उम्मीद है कि वे इस पर विचार करेंगे. काश, इतना बड़ा ग्रुप मदद कर पाता. उन्होंने कहा कि उन्होंने 2023 में डोमेन खरीदते समय किसी भी ट्रेडमार्क का उल्लंघन नहीं किया, क्योंकि उस समय 'JioHotstar' मौजूद नहीं था. और अभी तक किसी के पास जियोहॉटस्टार के लिए ट्रेडमार्क नहीं है.'

जानें क्या है पूरा मामला?

ऐप डेवलपर ने Disney+Hotstar और Reliance के JioCinema के विलय की उम्मीद के साथ 2023 में डोमेन नाम खरीदा था.

ये सब तब शुरू हुआ जब डेवलपर को ये खबर मिली की रिलायंस जियो सिनेमा और डिज्नी+हॉटस्टार का विलय होने वाला है. Disney+ Hotstar IPL के स्ट्रीमिंग लाइसेंस खोने के बाद अपने एक्टिव यूजर्स लगातार खो रहा है. ऐसे में डेवलपर ने अनुमान लगाया कि अब सिर्फ रिलायंस का वायकॉम 18 एकमात्र प्रमुख खिलाड़ी था जो IPL की लाइव स्ट्रीमिंग की बिड जीत सकता है.

यही नहीं रिलायंस के साथ सावन के पिछले अधिग्रहण की तुलना करते हुए, उन्होंने कहा, "जब जियो ने म्यूजिक स्ट्रीमिंग सर्विस सावन का अधिग्रहण किया, तो उन्होंने इसे जियोसावन में रीब्रांड किया, और डोमेन को Saavn.com से JioSaavn.com में बदल दिया. इससे उसे विश्वास हो गया कि हॉटस्टार की इसी तरह की रीब्रांडिंग से JioHotstar.com हो सकता है.

"मैंने डोमेन के लिए जांच की, और ये उपलब्ध था, मैं उत्साहित था, क्योंकि मुझे लगा कि अगर ऐसा हुआ, तो मैं कैम्ब्रिज में पढ़ाई करने के सपना पूरा कर सकता हूं.

पहले 2021 में कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी एक्सीलरेट प्रोग्राम में भाग लेने के बाद, डेवलपर को अच्छा अनुभव हुआ. 'ये मेरे लिए एक शानदार अनुभव था. मैं IIT को क्रैक नहीं कर सका, लेकिन इस प्रोग्राम के लिए चुना जाना मेरे लिए अविश्वसनीय था.' हालांकि इनकार के बावजूद डेवलपर ने अभी उम्मीद नहीं छोड़ी है.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT