महिला समृद्धि योजना के लिए 5,100 करोड़, जन आरोग्य योजना के तहत 10 लाख का बीमा, 28 हजार करोड़ रुपये का कैपेक्स, झुग्गी झोपड़ियों 696 करोड़ रुपये समेत कई बड़े फैसलों के साथ दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने दिल्ली की सत्ता में 27 साल के बाद BJP की वापसी का आगाज अपने पहले बजट ऐलान के साथ किया.
1 लाख करोड़ रुपये के बजट का ऐलान करते हुए मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि हमारी सरकार ने कैपेक्स पर बजट को 15,000 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 28,000 करोड़ रुपये कर दिया है. जोकि पिछले आवंटन से करीब दोगुना है.
उन्होंने कहा कि दिल्ली का इंफ्रास्ट्रक्चर और नागरिक सुविधा बर्बाद है.सरकारी आय इसलिए घटी कि राजस्व शराब माफिया और PWD के माफियाओं को मिल रहा था.
उन्होंने कहा, 'दिल्ली आयुष्मान योजना को लागू नहीं किया गया था. आयुष्मान योजना बहुत जल्द लागू हो जाएगी. दिल्ली की जनता के इलाज के लिए 10 लाख का बीमा मिलेगा.'
CM रेखा गुप्ता ने कहा कि इस बार बजट का थीम विकसित दिल्ली बजट है. उन्होंने सदन को बताया कि इस साल का बजट 1 लाख करोड़ रुपये का अनुमानित है. दिल्ली के लोगों के लिए 10 लाख रुपये के बीमा की घोषणा रेखा गुप्ता ने की है. उन्होंने ऐलान किया कि स्वच्छ जल के लिए 9 हजार करोड़ का बजट सरकार देगी.
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा, 'पिछली सरकार विकास के हर पहलू में विफल रही, यमुना गंदी थी, सड़कें क्षतिग्रस्त थीं, वायु प्रदूषण बहुत अधिक था. दिल्ली जल बोर्ड, DTC... सब घाटे में थे. गंदा पानी और ओवरफ्लो सीवर दिल्ली की पहचान बन गए थे. हम इसे ठीक करेंगे.'
दिल्ली के लिए 1 लाख करोड़ का बजट प्रस्तावित
कैपिटल एक्सपेंडिचर को डबल किया
इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़िया बनाने के लिए 1000 करोड़ रुपये प्रस्तावित
झुग्गी-झोपड़ियों और जेजे कॉलोनी के विकास के लिए 696 करोड़ रुपये प्रस्तावित
दिल्ली सरकार हेल्थ इंश्योरेंस में टॉप-अप कर उसे डबल करेगी
दिल्ली की जनता को इस तरह 10 लाख का हेल्थ इंश्योरेंस मिलेगा
इसके लिए 2,000 करोड़ रुपये आवंटित
महिला समृद्धि योजना के लिए 5100 करोड़ प्रस्तावित
मातृत्व बंदन योजना के लिए 210 करोड़ आवंटित
दिल्ली में महिला सुरक्षा के लिए 50,000 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे
कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के लिए 1000 करोड़ रुपये का बजट प्रस्तावित
रेखा गुप्ता ने बजट पेश करते हुए कहा कि यमुना को साफ करना हमारी पहली प्राथमिकता है. पिछली सरकारों ने बस झूठे वादे किए. यमुना को भी नाला बना दिया. मगर हमारी सरकार यमुना की सफाई के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है. यमुना बस हमारे लिए नदीं नहीं है. यमुना हमारे लिए धरोहर है. सबके लिए जीवन रेखा है. इसके लिए 500 करोड़ की लागत से 40 डिसेंट्रलाइज्ड सीवेज प्लांट बनेंगे.
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि स्वच्छ यमुना का अभियान बनेगा दिल्ली की पहचान. उन्होंने कहा, निर्मल नदियां संस्कृति की पहचान है. दिल्ली में हर नागरिक को साफ पानी मुहैया कराना हमारी प्राथमिकता है. दिल्ली ने इसके लिए 9,000 करोड़ रुपये का बजट रखा है, जो कि पहले से तीन गुना ज्यादा है.
विधायक निधि के लिए 350 करोड़ रुपये प्रस्तावित
दिल्ली के विधायकों को विधायक निधि पूरी दी जाएगी.
विधायक निधि के लिए 350 करोड़ रुपये प्रस्तावित
गरीबों के लिए घर बनवाएंगे, झुग्गियों में टॉयलेट बनवाएंगे
रेखा गुप्ता ने बजट में व्यापारियों को खुश करने की पूरी कोशिश की. उन्होंने कहा कि दिल्ली में नई औद्योगिक नीति लाई जाएगी. नई वेयर हाउस पॉलिसी लेकर आएंगे. और भी कई ऐलान किए:
औद्योगिक क्षेत्रों के लिए रेग्युलराइजेशन का प्लान
ईज ऑफ डूइंग बिजनस के लिए सिंगल विंडो सिस्टम लाएंगे
लीज वाली इंडस्ट्रियल प्रॉपर्टी को फ्री होल्ड करेंगे
औद्योगिक क्षेत्रों के लिए एक प्रोग्राम लाएंगे
ट्रेडर्स वेलफेयर बोर्ड की स्थापना की जाएगी, जो कारोबारियों की दिक्कतों का समाधान करेगा
छोटे उद्योगों के कौशल संवर्धन के लिए नई योजना लाएंगे, 50 करोड़ का बजट
पहली बार इस साल दिल्ली में ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट होगा, हर दो साल में इसे करेंगे
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि आने वाले समय में फाइलों में योजनाएं नहीं अटकेंगी. उद्योग-व्यापार फलेंगे और फूलेंगे.
दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और AAP नेता आतिशी ने बजट पेश होने से पहले कहा, 'आज भाजपा की दिल्ली सरकार का पहला बजट पेश हो रहा है. लेकिन ये चिंता का विषय है कि बजट से पहले इकोनॉमिक सर्वे ही पूरा नहीं हुआ.' उन्होंने सवाल उठाया कि इकोनॉमिक सर्वे बजट का आधार होता है. इसके बिना बजट कैसे बनाया गया.