बीते तीन दिनों से रोज सुबह दिल्ली के आसमान पर कोहरे और धुंध की मोटी चादर देखने को मिल रही है. इसका असर हेल्थ पर तो हो रहा है, ट्रेनों और फ्लाइट्स की टाइमिंग भी गड़बड़ा गई है.
दिल्ली में आज कोहरा और धुंध कल के मुकाबले और भी घना है. विजिबिलिटी काफी गिर गई है, इस वजह से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन आने वाली करीब 35 से 40 ट्रेनें 3 से 17 घंटे तक देरी से चल रही हैं. बिहार और साउथ से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन आने वाली कई ट्रेनें भी लेट हो गईं हैं, जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है.
Bju Ndls Spl - 02563, BJU (बरौनी जंक्शन) से NDLS (नई दिल्ली) सात घंटे के देरी से चल रही. वहीं काशी विश्वनाथ 5 घंटे 41 मिनट लेट चल रही. इसके अलावा वैशाली एक्सप्रेस, महाबोधि एक्सप्रेस और DADN (डॉ. अम्बेडकर नगर) से SVDK (श्री माता वैष्णो देवी कटरा) चलने वाली ट्रेनें करीब घंटे से ज्यादा देरी से चल रही हैं.
CSMT ASR एक्सप्रेस- एक घंटा 37 मिनट की देरी से चल रही है
INDB NDLS सुपरफास्ट- एक घंटा 7 मिनट
Malwa एक्सप्रेस- 1 घंटा 26 मिनट की देरी से चल रही है।
DADN SVDK सुपरफास्ट- 02 घंटे 43 मिनट की देरी
बिहार संपर्क क्रांति- 1 घंटा 1 मिनट की देरी
श्रमजीवी- 1 घंटा 33 मिनट
महाबोधि- 2 घंटा 3 मिनट
गोरखधाम- 1 घंटा 9 मिनट
पूर्वा- 1 घंटा 5 मिनट
वैशाली- 2 घंटा 5 मिनट
काशी विश्वनाथ- 5 घंटा 41 मिनट
BJU NDLS- 7 घंटा 20 मिनट
कोहरे के चलते ट्रेनों के साथ-साथ हवाई सफर के लिए भी दिक्कत खड़ी हो गई है. खराब मौसम और कम विजिबिलिटी की वजह से बुधवार को IGI एयरपोर्ट पर 100 फ्लाइट्स लेट हुईं थीं और 10 के करीब विमानों को डायवर्ट किया गया था. हैदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई और पुणे से आने वाली फ्लाइट भी डायवर्ट की गईं. खराब मौसम की वजह से विशेष सुरक्षा उपाय लागू किए गए है.
1:- 2 Dec 2024 से 27 Feb 2025 तक ग्वालियर से खुलने वाली गाड़ी सं. 11123 ग्वालियर-बरौनी मेल प्रत्येक सोमवार, गुरूवार को कैंसिल रहेगी.
2:- 3 Dec 2024 से 28 Feb 2025 तक बरौनी से खुलने वाली गाड़ी सं. 11124 बरौनी-ग्वालियर मेल प्रत्येक मंगलवार, शुक्रवार को कैंसिल रहेगी.
3:- 3 Dec 2024 से 9 Jan 2025 तक अजमेर से खुलने वाली गाड़ी सं. 12988 अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस प्रत्येक मंगलवार, गुरूवार, शनिवार को कैंसिल रहेगी.
4:- 4 Dec 2024 से 10 Jan 2025 तक सियालदह से खुलने वाली गाड़ी सं. 12987 सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार, रविवार को कैंसिल रहेगी.
5:- 1 Dec 2024 से 8 Jan 25 तक कामाख्या से खुलने वाली गाड़ी सं. 12505 कामाख्या-आनन्द विहार (ट) नोर्थ ईस्ट एक्सप्रेस प्रत्येक रविवार, बुधवार को कैंसिल रहेगी.
6:- 3 Dec 2024 से 10 Jan 2025 तक आनन्द विहार (ट) से खुलने वाली गाड़ी सं. 12506 आनन्द विहार (ट)-कामाख्या नोर्थ ईस्ट एक्सप्रेस प्रत्येक मंगलवार, शुक्रवार को कैंसिल रहेगी.
7:- 4 Dec 2024 से 8 Jan 2025 तक अलीपुरद्वार से खुलने वाली गाड़ी सं. 15483 अलीपुरद्वार-दिल्ली सिक्कीम महानंदा एक्सप्रेस प्रत्येक बुधवार, शनिवार को कैंसिल रहेगी.
8:- 6 Dec 2024 से 10 Jan 2025 तक दिल्ली जं से खुलने वाली गाड़ी सं. 15484 दिल्ली-अलीपुरद्वार सिक्कीम महानंदा एक्सप्रेस प्रत्येक शुक्रवार, सोमवार को कैंसिल रहेगी.
9:- 3 Dec 2024 से 25 Feb 2025 तक न्यू जलपाईगुड़ी से खुलने वाली गाड़ी सं. 12523 न्यू जलपाईगुड़ी-नई दिल्ली एक्सप्रेस प्रत्येक मंगलवार को कैंसिल रहेगी.
10:- 4 Dec 2024 से 26 Feb 2025 तक नई दिल्ली से खुलने वाली गाड़ी सं. 12524 नई दिल्ली-न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस प्रत्येक बुधवार को कैंसिल रहेगी.
11:- 7 Dec 2024 से 22 Feb 2025 तक डिब्रूगढ़ से खुलने वाली गाड़ी सं. 15909 डिब्रूगढ़-लालगढ़ अवध आसाम एक्सप्रेस प्रत्येक शनिवार को कैंसिल रहेगी.
12:- 10 Dec 2024 से 25 Feb 2025 तक लालगढ़ से खुलने वाली गाड़ी सं. 15910 लालगढ़-डिब्रूगढ़ अवध आसाम एक्सप्रेस प्रत्येक मंगलवार को कैंसिल रहेगी.
13:- 2 Dec 2024 से 26 Feb 2025 तक पाटलीपुत्र से खुलने वाली गाड़ी सं. 12529 पाटलीपुत्र-लखनऊ एक्सप्रेस प्रत्येक सोमवार, मंगल, बुधवार को कैंसिल रहेगी.
14:- 2 Dec 2024 से 26 Feb 2025 तक लखनऊ से खुलने वाली गाड़ी सं. 12530 लखनऊ-पाटलीपुत्र एक्सप्रेस प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, बुधवार को कैंसिल रहेगी.
15:- 1 Dec 2024 से 28 Feb 25 तक पाटलीपुत्र से खुलने वाली गाड़ी सं. 15079 पाटलीपुत्र-गोरखपुर एक्सप्रेस प्रत्येक रविवार, सोमवार, बुधवार, शुक्रवार को कैंसिल रहेगी.
16:- 1 Dec 2024 से 28 Feb 2025 तक गोरखपुर से खुलने वाली गाड़ी सं. 15080 गोरखपुर-पाटलीपुत्र एक्सप्रेस प्रत्येक रविवार, सोमवार, बुधवार, शुक्रवार को कैंसिल रहेगी.
17:- 4 Dec 2024 से 26 Feb 2025 तक टनकपुर से खुलने वाली गाड़ी सं. 15074 टनकपुर-सिंगरौली त्रिवेणी एक्सप्रेस प्रत्येक बुधवार को कैंसिल रहेगी.
18:- 5 Dec 2024 से 27 Feb 2025 तक सिंगरौली से खुलने वाली गाड़ी सं. 15073 सिंगरौली-टनकपुर त्रिवेणी एक्सप्रेस प्रत्येक गुरूवार को कैंसिल रहेगी.
19:- 3 Dec 2024 से 25 Feb 2025 तक टनकपुर से खुलने वाली गाड़ी सं. 15076 टनकपुर-शक्तिनगर त्रिवेणी एक्सप्रेस प्रत्येक मंगलवार, शनिवार को कैंसिल रहेगी.
20:- 4 Dec 2024 से 26 Feb 2025 तक शक्तिनगर से खुलने वाली गाड़ी सं. 15075 शक्तिनगर-टनकपुर त्रिवेणी एक्सप्रेस प्रत्येक बुधवार, रविवार को कैंसिल रहेगी.
21:- 5 Dec 2024 से 9 Jan 2025 तक भागलपुर से खुलने वाली गाड़ी सं. 22405 भागलपुर-आनन्द विहार (ट) गरीब रथ एक्सप्रेस प्रत्येक गुरूवार को कैंसिल रहेगी.
22:- 4 Dec 2024 से 8 Jan 2025 तक आनन्द विहार (ट) से खुलने वाली गाड़ी सं. 22406 आनन्द विहार (ट)-भागलपुर गरीब रथ एक्सप्रेस प्रत्येक बुधवार को कैंसिल रहेगी.
23:- 1 Dec 2024 से 23 Feb 2025 तक हावड़ा से खुलने वाली गाड़ी सं. 13019 हावड़ा-काठगोदाम बाघ एक्सप्रेस प्रत्येक रविवार को कैंसिल रहेगी.
24:- 3 Dec 2024 से 25 Feb 2025 तक काठगोदाम से खुलने वाली गाड़ी सं. 13020 काठगोदाम-हावड़ा बाघ एक्सप्रेस प्रत्येक मंगलवार को कैंसिल रहेगी.