ADVERTISEMENT

कोहरे ने थामी दिल्ली की रफ्तार; 160 फ्लाइट्स प्रभावित; 50 से ज्यादा ट्रेन लेट

भारतीय मौसम विभाग ने दी सुबह के समय घना कोहरा रहने की चेतावनी.160 से ज्यादा फ्लाइट्स के ऑपरेशन प्रभावित, 81 ट्रेन्स देरी से चल रही हैं.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी11:44 AM IST, 05 Jan 2025NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

दिल्ली-NCR में बीते तीन दिनों से कोहरे की चादर छाई हुई है. रविवार को भी विजिबिलिटी काफी कम है, जिससे फ्लाइट्स और ट्रेनों के ऑपरेशन प्रभावित हुए.

अधिकारियों ने बताया कि इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGIA) पर 160 से ज्यादा फ्लाइट्स के ऑपरेशन प्रभावित हुए और 155 से ज्यादा फ्लाइट्स को एडवांस CAT III नेविगेशन सिस्टम ना होने के कारण डिले का सामना करना पड़ा. जबकि कम से कम 8 फ्लाइट्स को खराब मौसम के चलते रद्द करना पड़ा.

आज सुबह 7:30 बजे भी दिल्ली एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी जीरो रही, जिसके चलते दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) ने सुबह करीब 7 बजे जारी अपडेट में यात्रियों को आश्वस्त किया कि लैंडिंग और टेकऑफ जारी है, लेकिन CAT III का पालन न करने वाली फ्लाइट्स में देरी हो सकती है.

50 से ज्यादा ट्रेन लेट

विजिबिलिटी जीरो होने के चलते दिल्ली में 50 से ज्यादा ट्रेन्स 4 से 6 घंटे की देरी से चल रही हैं. साथ ही रेलवे ने यात्रियों से ट्रेन का स्टेटस देखकर ही यात्रा करने की सलाह दी. दरअसल भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने सुबह के समय घने कोहरे की चेतावनी जारी की है, जिससे शहर भर में विजिबिलिटी कम हो सकती है.

इससे पहले शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी में घना कोहरा छाया रहा और नौ घंटे तक जीरो विजिबिलिटी रही, जो इस सीजन में सबसे लंबा समय रहा. मौसम विभाग के अनुसार, शहर के प्राइमरी मौसम केंद्र, सफदरजंग ने आठ घंटे तक जीरो विजिबिलिटी दर्ज की. इसके चलते शनिवार को 81 ट्रेन लेट हुईं और 15 फ्लाइट्स को डायवर्ट किया गया.

सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) के मुताबिक रविवार सुबह भी दिल्ली की एयर क्वालिटी 'बहुत खराब' श्रेणी में रही और दिल्ली का AQI 377 रहा.

AQI जीरो से 50 के बीच को 'अच्छा', 51 और 100 के बीच ‘सेटिस्फेक्ट्री’, 101 और 200 के बीच ‘मॉडरेट’, 201 और 300 के बीच 'खराब', 301 और 400 के बीच 'बहुत खराब' और 401 से 500 के बीच 'गंभीर' माना जाता है.

श्रीनगर एयरपोर्ट पर सभी फ्लाइट्स रद्द

खराब मौसम और कम विजिबिलिटी से सिर्फ दिल्ली में ही फ्लाइट्स प्रभावित नहीं हो रही हैं, बल्कि इसका असर दूसरे राज्यों में भी देखने को मिल रहा है. जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर एयरपोर्ट पर खराब मौसम और कम विजिबिलिटी के चलते सभी फ्लाइट्स को रद्द कर दिया गया है.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT