Direct Tax Collection Data: सरकार को इस वित्त वर्ष में अबतक यानी 1 अप्रैल से लेकर 16 सितंबर तक 8,65,117 करोड़ रुपये का नेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन हुआ है, जो कि पिछले वित्त वर्ष से 23.5% ज्यादा है, पिछले वित्त वर्ष में इस अवधि के दौरान 7,00,416 करोड़ का टैक्स कलेक्शन हुआ था.
इसके अलावा एडवांस टैक्स कलेक्शन में भी 20.73% का इजाफा दर्ज किया गया है.
सरकार 2023-24 में 16 सितंबर तक 1,21,944 करोड़ रुपये का रिफंड भी इश्यू कर चुकी है.
कुल-मिलाकर बजट में तए किए गए लक्ष्य का 45.76% हिस्सा सरकार हासिल कर चुकी है. सरकार ने 18.23 लाख करोड़ रुपये के टैक्स कलेक्शन का लक्ष्य रखा है.
नेट कलेक्शन: 8,65,117 करोड़ रुपये
कॉरपोरेट टैक्स (CIT)- 4,16,217 करोड़ रुपये
पर्सनल इनकम टैक्स (PIT)- 4,47,291 करोड़ रुपये
पर्सनल इनकम टैक्स में सिक्योरिटीज ट्रांजैक्शन टैक्स (STT) भी शामिल है. ये ग्रॉस डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन में से रीफंड को एडजस्ट करने के बाद का आंकड़ा है. रीफंड के पहले ग्रॉस डोमेस्टिक कलेक्शन 9,87,061 करोड़ रुपये रहा.
एडवांस टैक्स कलेक्शन- 3,55,481 करोड़ रुपये
एडवांस कॉरपोरेशन टैक्स (CIT)- 2,80,620 करोड़ रुपये
एडवांस पर्सनल इनकम टैक्स (PIT)- 74,858 करोड़ रुपये
FY23 में इसी अवधि (16 सितंबर तक) से तुलना करने पर ये 20.73% का इजाफा है.
इससे पहले 16 जून तक कुल 3.39 लाख करोड़ रुपये का डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन हुआ था. ये अप्रैल-जून 2022 के पीरियड की तुलना में लगभग 50% का इजाफा था, इस अवधि में तब 2.33 लाख करोड़ रुपये का कलेक्शन ही हुआ था.
ग्रॉस डोमेस्टिक टैक्स: 9,87,061 करोड़ रुपये (18.29% YoY ग्रोथ)
नेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन: 8,65,117 करोड़ रुपये (23.51% YoY ग्रोथ
एडवांस टैक्स: 3,55,481 करोड़ रुपये (20.73% YoY ग्रोथ)
TDS: 5,19,696 करोड़ रुपये
सेल्फ एसेसमेंट टैक्स: 82,460 करोड़ रुपये
रेगुलर एसेसमेंट टैक्स: 21,175 करोड़ रुपये
टैक्स अंडर माइनर हेड्स: 8,248 करोड़ रुपये