ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

Diwali Muhurat Trading 2023 Live Updates: बाजार 3 हफ्ते की ऊंचाई पर बंद, निफ्टी 19,500 के पार; अधिकतर सेक्टर चढ़े

शुक्रवार को अमेरिकी बाजार मजबूती के साथ बंद हुए. डाओ में 1.15% की तेजी देखने को मिली.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी07:31 PM IST, 12 Nov 2023NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
NDTV Profit हिंदी LIVE FEED
Latest FirstNDTV Profit हिंदी
  • Oldest First

मुहूर्त ट्रेडिंग: बाजार शानदार मजबूती के साथ बंद

संवत 2080 के स्पेशल सेशन पर बाजार शानदार मजबूती के साथ बंद हुए. सेंसेक्स और निफ्टी 3 हफ्ते के उच्चतम स्तर पर बंद हुए.

सेंसेक्स 0.55% या 355 अंक चढ़कर 65,259 बंद हुआ. इसके 28 शेयरों में खरीदारी और 2 में बिकवाली रही.

निफ्टी 0.52% या 100 अंक चढ़कर 19,525 पर बंद हुआ. इसके 43 शेयरों में खरीदारी और 7 में बिकवाली रही.

बैंक निफ्टी 0.4% या 177 अंक चढ़कर 44,000 पर बंद हुआ. इसके 10 शेयरों में खरीदारी और 2 में बिकवाली रही.

निफ्टी मिडकैप100 0.61% या 250 अंक चढ़र 40,983 पर बंद हुआ. इसके 80 शेयरों में खरीदारी और 20 में बिकवाली रही.

निफ्टी स्मॉलकैप100 1.14% या 153 अंक चढ़कर 14,518 पर बंद हुआ. इसके 83 शेयरों में खरीदारी और 16 में बिकवाली रही. 1 शेयर में कोई बदलाव नहीं हुआ.

मुहूर्त ट्रेडिंग के स्पेशल सेशन में सभी सेक्टर हरे निशान पर बंद हुए. निफ्टी एनर्जी सेक्टर सबसे ज्यादा 0.79% चढ़ा. वहीं, IT सेक्टर में 0.72% की तेजी रही. सबसे कम फार्मा सेक्टर में 0.3% की तेजी रही.

बाजार में अधिकतर सेक्टर हरे निशान पर बंद हुए. BSE सेंसेक्स में 2,904 शेयरों में खरीदारी और 690 में बिकवाली रही. 119 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.

ADVERTISEMENT

Diwali 2023: संवत 2080 को सफल बनाएंगे मार्केट एक्सपर्ट्स के ये गुरुमंत्र

इस खास सीरीज में हमने बात की मार्केट के दो बहुत ही जाने-माने और भरोसेमंद एक्सपर्ट्स से- अभय अग्रवाल (Abhay Agarwal) जो कि फाउंडर है पाइपर सेरिका (Piper Serica) के और पंकज मुरारका (Pankaj Murarka) जो कि फाउंडर है रेनेसां इन्वेस्टमेंट मैनेजर्स (Renaissance Investment Managers ) के. ये दोनों ही एक्सपर्ट्स बाजार की नब्ज को बखूबी समझते हैं, निवेश के मौकों को टटोलना हो या फिर जोखिम को कैसे मौके में बदलना हो इन्हें अच्छी तरह से आता है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

मुहूर्त ट्रेडिंग: वेल्सपन कॉर्प 9% से ज्यादा चढ़कर रिकॉर्ड ऊंचाई पर

वेल्सपन कॉर्प का शेयर मुहूर्त ट्रेडिंग के स्पेशल सेशन में 9.46% चढ़कर 534 की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया. फिलहाल, ये 9.19% चञ़कर 532.7 पर कारोबार कर रहा है.

ईयर-टू-डेट आधार पर शेयर 125.34% चढ़ा है.

कंपन की ट्रैकिंग करने वाले 8 एनालिस्ट ने कंपनी शेयर खरीदने और 1 ने बेचने की सलाही दी है.

Source: Bloomberg

ADVERTISEMENT

संवत 2080: निफ्टी मेटल पर फोकस

  • निफ्टी मेटल में 0.7% की तेजी

  • वेल्सपन कॉर्प ने किया शानदार प्रदर्शन, 9% से ज्यादा चढ़ा

  • हिंदुस्तान कॉपर और NMDC क्रमशः 3.4% और 2% तक चढ़े

ADVERTISEMENT

मुहूर्त ट्रेडिंग: निफ्टी स्मॉलकैप250 और मिडकैप150 का सेंसेक्स और निफ्टी से बेहतर प्रदर्शन

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT