संवत 2080 के स्पेशल सेशन पर बाजार शानदार मजबूती के साथ बंद हुए. सेंसेक्स और निफ्टी 3 हफ्ते के उच्चतम स्तर पर बंद हुए.
सेंसेक्स 0.55% या 355 अंक चढ़कर 65,259 बंद हुआ. इसके 28 शेयरों में खरीदारी और 2 में बिकवाली रही.
निफ्टी 0.52% या 100 अंक चढ़कर 19,525 पर बंद हुआ. इसके 43 शेयरों में खरीदारी और 7 में बिकवाली रही.
बैंक निफ्टी 0.4% या 177 अंक चढ़कर 44,000 पर बंद हुआ. इसके 10 शेयरों में खरीदारी और 2 में बिकवाली रही.
निफ्टी मिडकैप100 0.61% या 250 अंक चढ़र 40,983 पर बंद हुआ. इसके 80 शेयरों में खरीदारी और 20 में बिकवाली रही.
निफ्टी स्मॉलकैप100 1.14% या 153 अंक चढ़कर 14,518 पर बंद हुआ. इसके 83 शेयरों में खरीदारी और 16 में बिकवाली रही. 1 शेयर में कोई बदलाव नहीं हुआ.
मुहूर्त ट्रेडिंग के स्पेशल सेशन में सभी सेक्टर हरे निशान पर बंद हुए. निफ्टी एनर्जी सेक्टर सबसे ज्यादा 0.79% चढ़ा. वहीं, IT सेक्टर में 0.72% की तेजी रही. सबसे कम फार्मा सेक्टर में 0.3% की तेजी रही.
बाजार में अधिकतर सेक्टर हरे निशान पर बंद हुए. BSE सेंसेक्स में 2,904 शेयरों में खरीदारी और 690 में बिकवाली रही. 119 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.
इस खास सीरीज में हमने बात की मार्केट के दो बहुत ही जाने-माने और भरोसेमंद एक्सपर्ट्स से- अभय अग्रवाल (Abhay Agarwal) जो कि फाउंडर है पाइपर सेरिका (Piper Serica) के और पंकज मुरारका (Pankaj Murarka) जो कि फाउंडर है रेनेसां इन्वेस्टमेंट मैनेजर्स (Renaissance Investment Managers ) के. ये दोनों ही एक्सपर्ट्स बाजार की नब्ज को बखूबी समझते हैं, निवेश के मौकों को टटोलना हो या फिर जोखिम को कैसे मौके में बदलना हो इन्हें अच्छी तरह से आता है.
वेल्सपन कॉर्प का शेयर मुहूर्त ट्रेडिंग के स्पेशल सेशन में 9.46% चढ़कर 534 की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया. फिलहाल, ये 9.19% चञ़कर 532.7 पर कारोबार कर रहा है.
ईयर-टू-डेट आधार पर शेयर 125.34% चढ़ा है.
कंपन की ट्रैकिंग करने वाले 8 एनालिस्ट ने कंपनी शेयर खरीदने और 1 ने बेचने की सलाही दी है.
Source: Bloomberg
निफ्टी मेटल में 0.7% की तेजी
वेल्सपन कॉर्प ने किया शानदार प्रदर्शन, 9% से ज्यादा चढ़ा
हिंदुस्तान कॉपर और NMDC क्रमशः 3.4% और 2% तक चढ़े