LPG Cylinder Price Cut: सरकार ने मंगलवार को आम लोगों को महंगाई से राहत देते हुए घरों में इस्तेमाल वाले रसोई गैस सिलेंडर (LPG) के दाम 200 रुपये घटा दिए हैं. इस फैसले के बाद तेल कंपनियों ने बुधवार को नए रेट जारी किए. देश के 31 करोड़ से ज्यादा उपभोक्ताओं को इस फैसले से सीधी राहत मिलेगी.
अभी ये स्पष्ट नहीं बताया गया है कि इस फैसले से सरकार के खजाने पर कितना असर पड़ेगा. इस फैसले को आगामी चुनावों से जोड़कर देखा जा रहा था, जबकि केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने इससे इनकार करते हुए कहा है कि ये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से देश की करोड़ों बहनों को ओणम और रक्षा बंधन का उपहार है.
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, राजधानी दिल्ली में 14.2 किलो वाले नॉन-सब्सिडाइज्ड सिलिंडर की कीमत 1103 रुपये से कम होकर 903 रुपये हो गई है. देश के बाकी शहरों में भी इसकी कीमत आज से 200 रुपये घटा दी गई है.
कोलकाता में LPG सिलिंडर के दाम 1129.50 रुपये से कम होकर 929.50 रुपये हो गई है. मुंबई में 1102.50 रुपये से घटकर 902.50, जबकि चेन्नई में गैस सिलिंडर आज से 1118.50 रुपये की बजाय 918.50 रुपये में उपलब्ध है.
अपने शहर में 14.2 किलो वाले LPG गैस सिलिंडर की कीमत जानने के लिए आप इस लिंक पर क्लिक कर सकते हैं.
सरकार के इस फैसले से उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को 400 रुपये की राहत मिलेगी. उन्हें पहले से ही 200 रुपये की सब्सिडी खाते में उपलब्ध कराई जा रही थी, जबकि अब उन्हें सिलिंडर की घटी हुई कीमत का ही भुगतान करना होगा. यानी एक सिलिंडर पर उन्हें 200 रुपये की तत्काल राहत मिलेगी, जबकि 200 रुपये बाद में सब्सिडी के तौर पर खाते में आ जाएंगे.
देश में 9.6 करोड़ उज्ज्वला लाभार्थी हैं, जबकि सरकार इस योजना के तहत 75 लाख नए लाभार्थियों को जोड़ेगी. इसके बाद प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों की संख्या 10.35 करोड़ हो जाएगी.