प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शनिवार को कहा कि उसे कोल्डप्ले (Coldplay) और दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) के 'दिल-ल्यूमिनाटी' कॉन्सर्ट्स में टिकटों की ब्लैक मार्केटिंग में मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering) जांच को लेकर की गई रेड में गड़बड़ियां मिली हैं. पांच राज्यों के 13 लोकेशन पर रेड की गई थी. इनमें दिल्ली, महाराष्ट्र (मुंबई), राजस्थान (जयपुर), कर्नाटक (बेंगलुरु) और पंजाब (चंडीगढ़) शामिल हैं.
आमतौर पर टिकटें जोमैटो, बुक माई शो और अन्य प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध होती हैं. लेकिन जब डिमांड ज्यादा आती है तो ये टिकटें बिक जाती हैं. PTI की रिपोर्ट के मुताबिक इसकी वजह से लोग वैकल्पिक स्रोतों की तलाश कर रहे हैं.
ED ने एक बयान में कहा कि ED की ओर से की गई जांच और रेड में ऐसी टिकटें देने वाले कई लोगों के बारे में जानकारी मिली है. ये लोग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स जैसे इंस्टाग्राम, व्हाट्सऐप और टेलीग्राम के जरिए फर्जी टिकट बेचते थे.
उसने आगे कहा कि कई चीजें जैसे मोबाइल फोंस, लैपटॉप, SIM कार्ड आदि को जब्त किया गया है जिनका इस टिकट सेल्स स्कैम में इस्तेमाल किया गया था.
ED ने बताया कि इन रेड का मकसद टिकटों की गैर-कानूनी बिक्री, इन स्कैम्स के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले वित्तीय नेटवर्क की जांच करना और इस अपराध से मिली राशि को ट्रैक करना था.