पाकिस्तान से भारत को ना सिर्फ सीमा पर लड़ाई लड़नी पड़ रही है, बल्कि कई मोर्चों पर लड़ाई जारी है. इसमें से एक है फेक न्यूज और उसकी धूर्त प्रोपेगेंडा मशीनरी के खिलाफ लड़ाई.
सोशल मीडिया पर फेक न्यूज का अंबार लग गया है. आपको सतर्क रहने की जरूरत है. इसमें मदद करने के लिए, नीचे हम आपको उन फेक न्यूज की सच्चाई बताएंगे जो सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही हैं.
ये खबर बिलकुल झूठी है. PIB ने बताया है कि जो वीडियो सोशल मीडिया पर दिल्ली एयरपोर्ट पर मिसाइल हमले का कहकर बताया जा रहा है वो दरअसल अगस्त 2024 में यमन में हुए ब्लास्ट का वीडियो है.
पाकिस्तान के समर्थक लोग सोशल मीडिया पर एक और झूठ फैला रहे हैं कि भारतीय वायु सेना की महिला पायलट शिवानी सिंह को पाकिस्तान ने पकड़ लिया है. ये पूरी तरह से झूठ है. PIB ने इसका भी फैक्ट चेक किया है. नीचे लिंक में वीडियो देखें-
पाकिस्तानी का धूर्त मीडिया एक वीडियो दिखाकर ये झूठ फैला रहा है कि पाकिस्तान ने उधमपुर का एयर बेस नष्ट कर दिया है.
सच्चाई ये है कि इसके लिए जो वीडियो सर्कुलेट किया जा रहा है वो राजस्थान के केमिकल फैक्ट्री में ब्लास्ट का पुराना वीडियो है. PIB ने इसकी भी पोल खोल दी है-
कई सोशल मीडिया पर एक विजुअल फैलाया जा रहा है कि भारत के तीन लड़ाकू विमान हिमालय क्षेत्र में अलग-अलग जगह क्रैश हुए हैं. ये क्लेम पूरी तरह झूठे हैं. इसके लिए जो फोटो शेयर की जा रही है वो 2016 की है. PIB के इस फैक्ट चेक में देखिए सच्चाई-
पाकिस्तान के PTV न्यूज ने झूठ फैलाया है कि बठिंडा एयरफील्ड पर हमला हुआ है. फैक्ट चेक में पता चला है कि ये एयरफील्ड पूरी तरह ऑपरेशनल है.