ADVERTISEMENT

Asia Heroes of Philanthropy: फोर्ब्‍स की 'दानवीरों की लिस्‍ट' में शामिल हुए 3 भारतीय; नंदन नीलेकणि, निखिल कामथ और...

फोर्ब्स ने (Forbes) ने एशिया हीरोज ऑफ फिलैंथ्रॉपी लिस्‍ट की 17वीं सूची जारी की है.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी04:30 PM IST, 30 Nov 2023NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

नंदन नीलेकणि, KP सिंह, निखिल कामथ. ये उन भारतीय दिग्‍गजों के नाम हैं, जिन्‍होंने दिल खोल कर दान किए और एशिया के बड़े परोपकारियों और दानवीरों में शामिल हो गए. हम बात कर रहे हैं, एशिया हीरोज ऑफ फिलैंथ्रॉपी लिस्ट (Asia Heroes of Philanthropy List) की.

फोर्ब्स ने (Forbes) ने एशिया हीरोज ऑफ फिलैंथ्रॉपी लिस्‍ट की 17वीं सूची जारी की है. इस लिस्ट में इन्फोसिस (Infosys) के को-फाउंडर नंदन नीलेकणि, DLF के मानद चेयरमैन KP सिंह जैसे नाम शामिल है.

फोर्ब्‍स की इस लिस्ट में एशिया के 15 परोपकारियों के नाम शामिल है. इसमें निजी स्वामित्व वाली कंपनियों को छोड़कर CSR शामिल नहीं है.

फोर्ब्स ने प्रेस रिलीज जारी कर कहा, 'इस अनरैंक्ड लिस्‍ट में वे लोग शामिल हैं, जो अपनी कमाई का बड़ा हिस्‍सा दान कर रहे हैं.' आइए जानते हैं, अपने हीरोज ऑफ फिलैंथ्रॉपी के बारे में.

KP सिंह- 730 करोड़ रुपये

DLF के मानद चेयरमैन KP सिंह भी शीर्ष के दानवीरों में से एक हैं. उन्‍होंने 2020 में KP सिंह फाउंडेशन ट्रस्ट और KP सिंह चैरिटेबल फाउंडेशन ट्रस्ट लॉन्च किया था. 2020 में ही उन्‍होंने DLF में चेयरमैन का पद छोड़ दिया था. उन्‍होंने रियल एस्टेट फर्म में अपनी हिस्सेदारी बेच कर 7.3 बिलियन यानी 730 करोड़ रुपये दान कर दिए. 14 बिलियन अमेरिकी डॉलर की संपत्ति के मालिक KP सिंह अब अपना समय लंदन और दुबई में बिताते हैं.

नंदन नीलेकणि- 400 करोड़ रुपये

इन्फोसिस के को-फाउंडर नंदन नीलेकणि (Nandan Nilekani) ने इसी साल जून में IIT बॉम्बे को 315 करोड़ रुपये दान दिया है, जो संस्‍थान के साथ उनके 50 साल के जुड़ाव को बताता है . यहीं से उन्‍होंने इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन किया था. ये राशि 5 साल में दी जाएगी.

इसके पहले भी वो IIT बॉम्बे को 85 करोड़ रुपये दान कर चुके हैं. दोनों डोनेशन को जोड़ दें तो IIT बॉम्बे को दान की गई राशि 400 करोड़ रुपये होती है. ये देश के किसी भी संस्थान को उसके किसी पूर्व छात्र द्वारा दिया गया सबसे बड़ा डोनेशन है.

निखिल कामथ- 1 करोड़ रुपये

डिस्‍काउंट ब्रोकिंग फर्म जिरोधा (Zerodha) के फाउंडर निखिल कामथ ने भी फोर्ब्स की परोपकार सूची में जगह बनाई है. वे इस साल जून में गिविंग प्लेज इनिशिएटिव में शामिल हुए थे. अपने शपथ पत्र में उन्होंने कहा था कि वे जलवायु परिवर्तन, ऊर्जा, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे परेशानियों से निपटने के लिए दान कर रहे हैं.

फोर्ब्‍स ने कहा, 'कामथ की यूट्यूब पॉडकास्ट सीरीज 'WTF Is' एक करोड़ रुपये (120,000 अमेरिकी डॉलर) तक दे रही है. ये राशि कामथ और उनके शो के गेस्‍ट बिजनेस लीडर्स की ओर से दर्शकों की चुनी गई एक चैरेटी को दी गई है.

कामथ के पास लगभग 1.1 बिलियन अमेरिकी डॉलर की संपत्ति है. वे 4 करोड़ रुपये तक दान करने की योजना बना रहे हैं.'

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT