ADVERTISEMENT

India's Highest Tax Paying Celebrities: शाहरुख खान ने भरा सबसे ज्यादा टैक्स, विजय थलापति ने सलमान और कोहली को पछाड़ा, देखें पूरी फॉर्च्यून लिस्ट

Fortune India ने सबसे ज्यादा एडवांस टैक्स चुकाने वाले सेलिब्रिटीज की लिस्ट जारी की है. इसमें सबसे ऊपर शाहरुख खान का नाम है, जिन्होंने 92 करोड़ रुपये का टैक्स चुकाया.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी02:28 PM IST, 05 Sep 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने FY24 में 92 करोड़ रुपये की एडवांस टैक्स पेमेंट की है. फॉर्च्यून इंडिया के मुताबिक ये किसी भी इंडियन सेलिब्रिटीज की तरफ से भरा गया सबसे ज्यादा टैक्स है.

दरअसल फॉर्च्यून इंडिया ने FY24 में सबसे ज्यादा एडवांस टैक्स चुकाने वाले सेलिब्रिटीज की लिस्ट जारी की है.

विजय थलापति की लंबी छलांग

साउथ इंडियन मूवीज के सुपरस्टार विजय ने लंबी छलांग लगाई है और वे सलमान खान, अमिताभ बच्चन और विराट कोहली जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ते हुए दूसरे नंबर पर पहुंच गए. विजय ने FY24 में 80 करोड़ रुपये का टैक्स अदा किया.

तीसरे नंबर पर सलमान खान हैं, जिन्होंने 75 करोड़ रुपये टैक्स के तौर पर जमा किए. जबकि महानायक अमिताभ बच्चन ने 71 करोड़ रुपये का टैक्स चुकाया और वे लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं.

खेल जगत से ये दिग्गज शामिल

अगर स्पोर्ट्स सेलिब्रिटीज की बात करें तो विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 66 करोड़ रुपये का कर चुकाया, ओवरऑल लिस्ट में वे पांचवे नंबर पर हैं.

जबकि दूसरे नंबर (ओवरऑल सेलिब्रिटीज लिस्ट में 7वें पर) पर महेंद्र सिंह धोनी हैं, जिन्होंने FY24 में 38 करोड़ रुपये का कर अदा किया.

खास बात ये है कि सालों पहले रिटायर होने वाले सचिन तेंदुलकर (10वां नंबर) और सौरव गांगुली (12वां नंबर) भी इस लिस्ट में हैं. सचिन तेंदुलकर ने FY24 में 28 करोड़ रुपये और सौरव गांगुली ने 23 करोड़ रुपये की एडवांस टैक्स पेमेंट की.

क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और ऋषभ पंत को भी इस लिस्ट में जगह मिली है, जिन्होंने क्रमश: 13 करोड़ रुपये और 10 करोड़ रुपये का टैक्स चुकाया.

इन सेलिब्रिटीज ने चुकाया सबसे ज्यादा टैक्स

  1. शाहरुख खान- 92 करोड़ रुपये

  2. विजय- 80 करोड़ रुपये

  3. सलमान खान- 75 करोड़ रुपये

  4. अमिताभ बच्चन- 71 करोड़ रुपये

  5. विराट कोहली- 66 करोड़ रुपये

  6. अजय देवगन- 42 करोड़ रुपये

  7. महेंद्र सिंह धोनी- 38 करोड़ रुपये

  8. रणबीर कपूर- 36 करोड़ रुपये

  9. ऋतिक रोशन- 28 करोड़ रुपये

  10. सचिन तेंदुलकर- 28 करोड़ रुपये

  11. कपिल शर्मा- 26 करोड़ रुपये

  12. सौरव गांगुली- 23 करोड़ रुपये

  13. करीना कपूर- 20 करोड़ रुपये

  14. शाहिद कपूर- 14 करोड़ रुपये

  15. मोहनलाल- 14 करोड़ रुपये

  16. अल्लू अर्जुन- 14 करोड़ रुपये

  17. हार्दिक पांड्या- 13 करोड़ रुपये

  18. कियारा आडवाणी- 11 करोड़ रुपये

  19. पंकज त्रिपाठी- 11 करोड़ रुपये

  20. आमिर खान- 10 करोड़ रुपये

  21. ऋषभ पंत- 10 करोड़ रुपये

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT