G20 समिट के दूसरे और आखिरी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कई राष्ट्राध्यक्षों के साथ द्विपक्षीय बैठकें कीं. इससे पहले समिट का तीसरा और आखिरी सत्र 'वन फ्यूचर (One Future)' भी आयोजित किया गया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ द्विपक्षीय बातचीत की. उन्होंने कई विषयों पर चर्चा की.
बैठक के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक ट्वीट कर कहा, 'प्रेसिडेंट इमैनुएल मैक्रों के साथ बेहद प्रोडक्टिव लंच मीटिंग हुई. हमने कई मु्द्दों पर बात की. हम आगे फ्रांस और भारत के संबंधों को नई ऊंचाई पर पहुंचाना चाहते हैं.'
संयुक्त बयान के मुताबिक दोनों नेताओं ने एडवांस्ड डिफेंस प्लेटफॉर्म्स के डिजाइन, मैन्युफैक्चरिंग पार्टनरशिप के जरिए रक्षा समझौतों को मजबूत करने पर बात की.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति युन सौक यौल के साथ द्विपक्षीय बातचीत की. PM मोदी ने ट्वीट करके कहा कि राष्ट्रपति युन सौक यौल के साथ बातचीत लंबी थी. उन्होंने लिखा कि द्विपक्षीय संबंधों की पूरी समीक्षा हुई और हमने भारत और रिपब्लिक ऑफ कोरिया के बीच व्यापारिक और सांस्कृतिक संबंधों को आगे बढ़ाने पर सहमति जताई.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के साथ द्विपक्षीय बैठक की. दोनों नेताओं ने अलग-अलग सेक्टर्स में भारत-कनाडा के संबंधों पर चर्चा की.
बैठक के बाद ट्रूडो ने कहा, 'भारत एक बेहद विशिष्ट अर्थव्यवस्था और कनाडा का कई क्षेत्रों में एक अहम पार्टनर है, जिनमें क्लाइमेट चेंज से संघर्ष और आर्थिक वृद्धि शामिल है.
ट्रूडो से जब कनाडा में बढ़ती खालिस्तानी गतिविधियों पर भारत की चिंता के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उनका देश हमेशा किसी मुद्दे पर शांतिपूर्ण प्रदर्शनों का समर्थन करेगा, लेकिन इसके नाम पर होने वाली हिंसा को रोकेगा और नफरत के खिलाफ कार्रवाई करेगा. ट्रूडो ने कहा कि कुछ लोगों के काम की वजह कनाडा या किसी पूरे समुदाय को जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता.
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर बताया, 'चांसलर ओलाफ स्कोल्ज के साथ बहुत अच्छी मीटिंग हुई. उन्हें G20 समिट को अपने विचारों से समृद्ध करने के लिए धन्यवाद दिया. हमने बातचीत में विमर्श किया कि कैसे भारत और जर्मनी स्वच्छ ऊर्जा क्षेत्र, इनोवेशन में आगे काम करना जारी रख सकते हैं और एक बेहतर दुनिया की दिशा में काम कर सकते हैं.
अब G20 की प्रेसिडेंसी ब्राजील के हाथ में आ चुकी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मौके पर उन्हें गैवेल सौंपा. सिल्वा के साथ हुई द्विपक्षीय बैठक के बारे में बताते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, 'लूला डि सिल्वा के साथ शानदार बैठक. भारत और ब्राजील के बीच संबंध बेहद मजबूत हैं. हमने व्यापार बढ़ाने और कृषि तकनीक के साथ-साथ दूसरी चीजों में सहयोग को मजबूत करने पर चर्चा की. मैंने उन्हें आने वाली प्रेसिडेंसी के लिए भी शुभकामनाएं दीं.'
वहीं तुर्की के राष्ट्रपति के साथ द्विपक्षीय बैठक के बारे में जानकारी देते हुए PM ने कहा कि दोनों नेताओं ने दोनों देशों के बीच व्यापार और इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने पर चर्चा की.
PM मोदी ने अफ्रीकन यूनियन के प्रेसिडेंट अजाली असौमानी से भी मुलाकात की. प्रधानमंत्री ने उन्हें अफ्रीकन यूनियन के सदस्य बनने पर दोबारा बधाई दी. अजाली कॉमोरॉस से आते हैं. प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारे SAGAR विजन के लिए कॉमोरॉस अहम है. हमारी बातचीत में शिपिंग, ट्रेड और दूसरी चीजों में सहयोग को बढ़ाने पर चर्चा हुई.