Gautam Adani Mahakumbh 2025 Prayagraj Visit Live Updates: अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी महाकुम्भ में शामिल होने के लिए मंगलवार को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज पहुंचे. उन्होंने कहा कि महाकुम्भ में आकर उन्हें अद्भुत अनुभव हुआ. पत्नी प्रीति अदाणी के साथ उन्होंने संगम तट पर पूजा-अर्चना. इस्कॉन के साथ मिलकर चलाए जा रहे भंडारा सेवा में महाप्रसाद बनाया और वितरण भी किया. कुम्भ स्नान से पहले उन्होंने लेटे हुए हनुमानजी का दर्शन किया, जबकि महाप्रसाद सेवा के बाद उन्होंने बड़े हनुमान जी के दर्शन किए. उनके महाकुम्भ दौरे में और क्या-क्या खास रहा, जानिए पूरी अपडेट.
महाकुम्भ में पूजा-अर्चना के बाद गौतम अदाणी बड़े हनुमानजी के दर्शन करने पहुंचे. महाकुम्भ में स्नान से पहले उन्होंने लेटे हुए हनुमानजी का दर्शन-पूजन किया था.
मीडिया से मुखातिब होते हुए गौतम अदाणी ने कहा, 'उत्तर प्रदेश में विकास की अपार संभावनाएं हैं, खूब अवसर हैं. अदाणी ग्रुप, जहां तक संभव हो, उत्तर प्रदेश के विकास में योगदान देने के लिए तैयार है.'
गौतम अदाणी ने पूजा-अर्चना के बाद कहा उन्हें महाकुम्भ में आकर उन्हें अद्भुत अनुभव हुआ. उन्होंने महाकुम्भ में मेला व्यवस्था के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की खूब प्रशंसा की.
उन्होंने कहा कि यहां जो प्रबंधन है- वो प्रबंधन संस्थानों के लिए शोध का विषय है. मीडिया के एक सवाल पर कि वे महाकुम्भ से क्या लेकर जाने वाले हैं, उन्होंने कहा, 'मेरे लिए मां गंगा के आशीर्वाद से बढ़कर कुछ नहीं है.'
अदाणी ग्रुप इस्कॉन के साथ मिलकर महाकुंभ मेला क्षेत्र में हर दिन श्रद्धालुओं के बीच महाप्रसाद का वितरण करवा रहा है. प्रयागराज के सेक्टर 19 में बने इस्कॉन महाप्रसाद सेवा किचन में महाप्रसाद तैयार किया जाता है. इसके मेन्यु की बात करें तो रोटी, चावल, दाल, मिक्स वेज, हलवा, पूरी समेत कई तरह के आइटम तैयार कराए जा रहे हैं. अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी ने भी मंगलवार को महाप्रसाद तैयार करने में हाथ बंटाया. इस वीडियो रिपोर्ट में देखिए महा-किचन में किस तरह महाप्रसाद तैयार किया जा रहा है.