ADVERTISEMENT

ग्लेनमार्क लाइफ साइंसेज में 75% हिस्सेदारी खरीदेगी निरमा, ₹5,654 करोड़ में डील

615 रुपये/शेयर के हिसाब से हुई डील. इस सेल के बाद ग्लेनमार्क लाइफ साइंसेज में ग्लेनमार्क फार्मा की 7.84% हिस्सेदारी होगी
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी07:34 PM IST, 21 Sep 2023NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

ग्लेनमार्क फार्मा (Glenmark Pharma) ने निरमा के साथ बड़ी डील की है. एक्सचेंज फाइलिंग में दी गई जानकारी के मुताबिक कंपनी ग्लेनमार्क लाइफ साइंसेज (Glenmark Life Sciences) में 75% हिस्सेदारी बेचेगी.

कुल 5,651 करोड़ रुपये की ये डील 615 रुपये/शेयर के हिसाब से हुई है. इस सेल के बाद ग्लेनमार्क लाइफ साइंसेज (GLS) में ग्लेनमार्क फार्मा की 7.84% हिस्सेदारी बचेगी. इस डील के जरिए कंपनी का मुख्य उद्देश्य अपना कर्ज चुकाना है.

नेट कैश पॉजिटिव रहना टार्गेट- ग्लेन सालदान्हा

इस मौके पर कंपनी के चेयरमैन ग्लेन सालदान्हा ने कहा कि इससे ग्लेनमार्क फार्मा को अपने लॉन्ग टर्म टारगेट पूरे करने में मदद मिलेगी और शेयरहोल्डर वैल्यू बढ़ेगी.

सालदान्हा ने कहा कि फिलहाल डील से हासिल हुए कैश के कहीं निवेश की योजना नहीं है, इससे नेट कैश पॉजिटिव रहने का टार्गेट है. हमारी उधारी कम होगी और FY24 के खात्मे तक हमारा कर्ज पूरी तरह खत्म हो जाएगा. इसके अलावा रिटर्न रेश्यो को बेहतर करना भी हमारा लक्ष्य है.

ग्लेनामार्क फार्मा पर फिलहाल 4,600 करोड़ रुपये का कर्ज है.

GLS से API खरीद का कॉन्ट्रैक्ट बरकरार रहेगा

सालदान्हा ने बताया कि कंपनी फिलहाल GLS से 15% से भी कम API (Active Pharmaceutical Ingredients) खरीदती है. आगे कंपनी की खुद एक बड़ी API मैन्युफैक्चरर बनने की इच्छा है. जबकि अगले 5 साल तक GLS से API खरीद के एग्रीमेंट पहले की ही तरह बरकरार रहेंगे.

एक्सचेंज डिस्क्लोजर्स के मुताबिक, ग्लेनमार्क लाइफ साइंसेज ने FY23 में 2,161 करोड़ रुपये का रेवेन्यू दर्ज किया था. जबकि नेट प्रॉफिट 467 करोड़ रुपये रहा था. गुरुवार की क्लोजिंग प्राइस के मुताबिक कंपनी की वैल्यूएशन 7,684 करोड़ रुपये है

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT