भारतीय ग्रैंडमास्टर गुकेश डी ने वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप जीतकर इतिहास रच दिया है. दरअसल वे इस चैंपियनशिप को जीतने वाले सबसे युवा खिलाड़ी हैं. इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर उन्हें चारों तरफ से बधाईयां आ रही हैं.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने लिखा, 'वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप जीतने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बनने पर गुकेश को बहुत बधाई. उन्होंने भारत का सिर गर्व से ऊंचा किया है. उनकी जीत शतरंज में भारत की ताकत पर मुहर लगाती है. बहुत बढ़िया गुकेश! मैं आपको हर भारतीय की तरफ से भविष्य में आपकी सफलता बरकरार रहने की शुभकामनाएं देती हूं.'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें बधाई देते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, 'गुकेश डी को उनकी शानदार जीत पर बहुत बधाई. ये उनके टैलेंट, कड़ी मेहनत और अटल प्रतिबद्धता का नतीजा है. उनकी जीत ने ना केवल उनके नाम को शतरंज के इतिहास की किताबों में लिख दिया है, बल्कि इससे लाखों युवाओं को भी बड़े सपने और उत्कृष्टता का प्रयास करने की प्रेरणा मिलती है. उन्हें भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं.'
वहीं अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी ने लिखा, 'शानदार! सिर्फ 18 साल की उम्र में @DGukesh ने इतिहास रच दिया है, कितनी शानदार उपलब्धि है, सबसे कम उम्र के विश्व शतरंज चैंपियन, जिसने महान डिंग लिरेन को हराया! ये सिर्फ एक जीत नहीं है. ये भारत की शतरंज क्रांति का एक निर्णायक पल है, जहां चैंपियनों की एक पूरी पीढ़ी सपने देखने की साहस रखती और पूरे देश को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती है! बधाइयां गुकेश!'