दुबई से दिल्ली जाने वाली एयर इंडिया की उड़ान में एक गोला बारूद कारतूस पाया गया है. इसका पता तब चला जब फ्लाइट से सभी यात्री सुरक्षित उतर गए. ये मामला 27 अक्टूबर का है, इसकी जांच जारी है.
एयर इंडिया की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक अधिकारियों ने तुरंत शिकायत दर्ज कर ली है, दिल्ली एयरपोर्ट पर सभी यात्रियों के सुरक्षित उतरने के बाद सीट की जेब में कारतूस पाया गया. एयर इंडिया के एक प्रवक्ता ने कहा, '27 अक्टूबर 2024 को दुबई से दिल्ली में आने वाली फ्लाइट में सभी यात्रियों के सुरक्षित उतरने के बाद हमारी उड़ान AI916 की एक सीट की जेब में एक गोला-बारूद कारतूस पाया गया है'.
प्रवक्ता ने कहा, 'एयर इंडिया की ओर से तय सुरक्षा प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करते हुए तुरंत एयरपोर्ट पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई'. मामले की जांच अधिकारियों की ओर से की जा रही है. एयर इंडिया ने अपनी बयान में कहा है कि यात्रियों और चालक दल की सुरक्षा एयर इंडिया के लिए सर्वोच्च प्राथमिकता है.
ये घटना ऐसे समय पर हुई है जब विमानों को बम से उड़ाने की फर्जी धमकियां सामने आ रही हैं. बीते 15-20 दिनों में 500 से ज्यादा घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को बम की धमकियां मिलीं जो बाद में अफवाह साबित हुईं.