ADVERTISEMENT

EY और HDFC के बाद HCL टेक के कर्मी की ऑफिस में मौत, कार्डियक अरेस्‍ट से गई जान

पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि किन परिस्थितियों में निखिल की मौत हुई.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी08:27 AM IST, 30 Sep 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

महाराष्ट्र के नागपुर में IT कंपनी HCL टेक के ऑफिस में एक 40 वर्षीय कर्मी की कार्डियक अरेस्ट से मौत हो गई. पुलिस के अनुसार, इस कर्मी की पहचान 'HCL टेक्नोलॉजीज' के सीनियर एनालिस्ट नितिन एडविन माइकल के रूप में हुई है.

ये हादसा शुक्रवार को उस दौरान हुआ जब कर्मी वॉशरूम गया था. सोनेगांव पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि नितिन शुक्रवार शाम 7 बजे यहां के मिहान इलाके में स्थित कंपनी के कार्यालय के वॉशरूम में गये थे, लेकिन इसके बाद वे वहां बेहोश पाए गए.

उन्होंने बताया कि निखिल के सहकर्मी उन्हें नागपुर स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) ले गए जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

इससे पहले EY में एना सेबेस्टियन की मौत हो गई थी, जिसके पीछे वर्कलोड को कारण बताया गया था. वहीं HDFC बैंक के भी एक कर्मी की मौत के पीछे कुछ सहकर्मियों ने वर्कलोड को कारण बताया था. हालांक‍ि दोनों ही कंपनियां इन आरोपों को नकारती रही हैं.

किन परिस्थितयों में हुई मौत?

सोनेगांव पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया है. अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला है कि निखिल की मौत कार्डियक अरेस्ट से हुई. पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि किन परिस्थितियों में निखिल की मौत हुई. पुलिस के अनुसार, निखिल के परिवार में उनकी पत्नी और छह साल का बेटा है.

कंपनी ने क्या कहा?

नितिन की मौत को दुर्भाग्यपूर्ण घटना बताते हुए कंपनी ने कहा कि उन्हें परिसर स्थित क्लिनिक में इमरजेंसी हेल्थ सर्विस दी गई और फिर अस्पताल ले जाया गया. उनका जाना कंपनी के लिए दुखद क्षति है.

कंपनी के एक प्रवक्ता ने कहा, 'HCL Tech' कर्मचारी के परिवार को हर संभव सहायता दे रहा है. हमारे कर्मचारियों की भलाई हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है.'

EY और HDFC के बाद ऐसी तीसरी घटना है. 20 जुलाई को EY कर्मचारी एना सेबेस्टियन की मौत हो गई थी. उनकी मां अनीता ऑगस्टीन ने एना की मौत के पीछे टॉक्सिक वर्क कल्चर को कारण बताया था. वहीं कुछ दिन पहले लखनऊ में HDFC बैंक की एडिशनल डिप्टी VP सदफ फातिमा की अचानक मौत हो गई थी. कुर्सी पर बैठीं सदफ अचानक गिरीं और तुरंत उनकी मौत हो गई.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT