ADVERTISEMENT

मुंबई, पुणे में जोरदार बारिश; सबवे में भरा पानी और ट्रैफिक जाम से लोग परेशान, 9 जिलों के लिए भारी बारिश का 'ऑरेंज अलर्ट'

मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि 21 मई से महाराष्ट्र और गोवा के पास अरब सागर में कम दबाव का क्षेत्र बन सकता है. 24 मई तक यह और तीव्र होकर उत्तर की ओर बढ़ सकता है.
NDTV Profit हिंदीमोहम्मद हामिद
NDTV Profit हिंदी08:44 AM IST, 21 May 2025NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

मुंबई, पुणे, ठाणे सहित राज्य के कई हिस्सों में कल प्री-मॉनसून की भारी बारिश हुई. मुंबई में बिजली की गड़गड़ाहट के साथ हुई बारिश के कारण कई निचले इलाकों में पानी जमा हो गया है. वहीं, पुणे में जोरदार बारिश की वजह से सड़कों पर पानी भर गया है और कई जगहों पर पानी भर गया है. बारिश की वजह से मुंबई के वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर लंबा ट्रैफिक जाम भी देखने को मिला. पुणे में भारी यातायात जाम देखा गया.

भारी बारिश के कारण अंधेरी सबवे पूरी तरह पानी में डूब गया है. सूत्रों ने बताया कि बृहन्मुंबई नगर निगम की एक टीम ड्रेनेज मशीनों के जरिए पानी निकालने के लिए मौके पर पहुंची है. कुछ ऐसा ही हाल पुणे का भी है, जहां शहर के एयरपोर्ट पर पानी के रिसाव की खबर मिली. स्थानीय निवासियों ने दावा किया कि गंदे नालों का पानी सड़कों पर बह रहा है. ठाणे जिले के मीरा-भायंदर में शाम करीब 7:30 बजे से भारी बारिश शुरू हुई. इसके साथ तूफान और बिजली की गड़गड़ाहट भी थी भायंदर पश्चिम में महेश्वरी भवन के पास तेज बिजली गिरने की घटनाएं दर्ज की गईं.

किन जिलों के लिए यलो अलर्ट?

मौसम विभाग ने कई जगहों के लिए यलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किए हैं और राज्य के कुछ हिस्सों में बुधवार से चार दिनों तक इसी तरह की मौसम स्थिति की चेतावनी दी है. आज भी मुंबई और पुणे के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा ठाणे, पालघर, रायगढ़, धुले, नंदुरबार, जलगांव, नासिक, नासिक घाट, सातारा, सांगली, जालना, परभणी, हिंगोली, नांदेड़, लातूर, अकोला, अमरावती, भंडारा, बुलढाना, चंद्रपुर, गढ़चिरौली, गोंदिया, नागपुर, वर्धा, वाशिम, यवतमाल के लिए भी यलो अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान बिजली की गड़गड़ाहट और तूफानी हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना है. यहां 6 सेमी से 11 सेमी तक बारिश हो सकती है.

किन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट?

मौसम विभाग ने कुछ जगहों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग, अहमदनगर, कोल्हापुर, सातारा घाट, सोलापुर, छत्रपति संभाजीनगर, बीड, धाराशिव के लिए बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान बिजली की गड़गड़ाहट और तूफानी हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश और 50-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. यहां 11 सेमी से 20 सेमी तक बारिश हो सकती है.

अरब सागर में कम दबाव का क्षेत्र

मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि 21 मई से महाराष्ट्र और गोवा के पास अरब सागर में कम दबाव का क्षेत्र बन सकता है. 24 मई तक ये और तेज के साथ उत्तर की ओर बढ़ सकता है. हालांकि राज्य के तट को सीधा खतरा नहीं है, लेकिन इसके प्रभाव से समुद्र उथल-पुथल रहने की संभावना है.

22 से 24 मई के बीच रायगढ़, रत्नागिरी, मुंबई और पालघर के पास समुद्र में उथल-पुथल देखने को मिल सकती है. गहरे समुद्र में तेज हवाएं चलने की संभावना है. इसलिए, मछुआरों को सलाह दी गई है कि वे मौसम के बदलाव पर नजर रखें और इस दौरान गहरे समुद्र में जाने से बचें.

फ्लाइट, ट्रेनों की आवाजाही पर असर

भारी बारिश की वजह से हवाई यातायात और ट्रेनों की आवाजाही पर भी असर पड़ा है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में स्पाइसजेट ने कहा: 'पुणे (PNQ) में खराब मौसम के कारण सभी आने और जाने वाली उड़ानों पर असर पड़ सकता है. यात्रियों से अनुरोध है कि वे अपनी उड़ान की स्थिति पर नजर रखें'.

कोंकण रेलवे (KR) रूट पर ट्रेन सेवाएं शाम को कुछ समय के लिए बाधित हुईं, जब रत्नागिरी जिले में वेरवली और विलवड़े स्टेशनों के बीच भूस्खलन हुआ. कोंकण रेलववे के एक प्रवक्ता ने बताया कि तटीय कोंकण और गोवा क्षेत्र में भारी बारिश के बीच शाम करीब 6:30 बजे एक बड़ा बोल्डर पटरियों पर गिर गया, जिससे महाराष्ट्र, गोवा और कर्नाटक को जोड़ने वाले 741 किलोमीटर लंबे व्यस्त मार्ग पर रेल यातायात प्रभावित हुआ.

प्रवक्ता ने बताया कि भूस्खलन के कारण मुंबई-गोवा मार्ग पर रेल यातायात कुछ समय के लिए स्थगित कर दिया गया था और रात करीब आठ बजे पटरियों से मलबा हटाए जाने के बाद यातायात बहाल कर दिया गया. मौसम विभाग की अधिकारी शुभांगी भूटे ने कहा कि चक्रवाती हवाओं के चलते इस हफ्ते महाराष्ट्र में बारिश बढ़ सकती है. उन्होंने कहा कि दक्षिण कोंकण, दक्षिण मध्य महाराष्ट्र और मुंबई सहित महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों पर असर पड़ने का अनुमान है. उन्होंने कहा, 'कुछ जगहों पर गरज के साथ भारी बारिश होने की संभावना है, साथ ही कुछ जगहों पर 30-40 किमी प्रति घंटे या इससे भी अधिक गति से तेज हवाएं चलने की संभावना है.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT