दिल्ली-NCR में मंगलवार देर रात से झमाझम बारिश हो रही है. बुधवार को भी दिनभर बारिश जारी रहने का अनुमान है, जबकि आसपास के इलाकों में भी बारिश की संभावना जताई गई है.
बुधवार की सुबह दिल्ली की कई सड़कों पर जलजमाव से लोगों को परेशानी हुई, वहीं नोएडा-गाजियाबाद में भी कई मुहल्लों में पानी भर गया है. वहीं, यमुना भी खतरे के निशान के करीब बह रही है.
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया है.
IMD ने उत्तर प्रदेश के 30 जिलों में बुधवार को भारी बारिश के साथ आंधी और बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है. वहीं, हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में मंगलवार को बादल फटने की घटना के बाद मौसम विभाग ने भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. कुल्लू में बादल फटने के बाद दो पुल बह गए हैं, जबकि कई जगहों पर सड़कें टूट गईं.
देश की राजधानी दिल्ली में यमुना के जलस्तर में भी बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है. सोमवार रात जलस्तर में आंशिक कमी देखी गई थी, लेकिन मंगलवार को यमुना का जल स्तर बढ़कर खतरे के निशान 205.75 मीटर के करीब था. दिल्ली वालों पर बाढ़ का खतरा अभी बरकरार है. फिलहाल, दिल्ली में यमुना नदी का उफान जारी है.
IMD ने अपने दैनिक बुलेटिन में देशभर के अलग-अलग इलाकों में मध्यम और भारी बारिश का अनुमान जताया है. IMD ने कई इलाकों के लिए चेतावनी भी जारी की है.
26-27 जुलाई के दौरान पूर्वी मध्य भारत में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है, जबकि उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, उत्तरी हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी भारी बारिश की संभावना है.
28 से 30 जुलाई के बीच पूर्वी भारत और 26-27 जुलाई को आंध्र प्रदेश-तेलंगाना में भी भारी बारिश होने की संभावना है.
26 से 29 जुलाई देश के बाकी इलाकों में भी कहीं-कहीं हल्की और कहीं भारी बारिश का अनुमान जताया गया है.
पश्चिम भारत, कोंकण, गोवा जैसे क्षेत्रों और मध्य महाराष्ट्र के घाटीय क्षेत्रों में शनिवार तक व्यापक वर्षा हो सकती है.
तटीय आंध्र प्रदेश, यनम, रायलसीमा, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और केरल और माहे में 27 जुलाई तक बारिश की संभावना है.
तटीय और उत्तरी आंतरिक कर्नाटक और तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में 26 जुलाई को भी भारी बारिश की संभावना है.
पूर्वोत्तर में अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में 29 जुलाई तक, जबकि नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 28 और 29 जुलाई को भारी बारिश का अनुमान जताया गया है.
IMD के अनुसार, ओडिशा के दक्षिणी हिस्से में तट के पास बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना है, जिसके चलते राज्य में भारी बारिश होने की आशंका है. ओडिशा में बुधवार के लिए ऑरेंट अलर्ट जारी किया गया है.